नर्मदा नदी में डूबने से युवक की मौत, तूरनाल के दैय्यत घाट की घटना, नेमावर थाना का मामला,
---------------
दोस्तों के साथ नर्मदा नदी के तूरनाल घाट की दैय्यत खदान पर स्नान करने पहुंचे चार दोस्तों में से एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई ,
नेमावर थाना प्रभारी नरेंद्र बहादुर सिंह परिहार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की तुरनाल की दैय्यत घाट (खदान )पर नहाने के दौरान एक युवक पानी में डूब गया है !पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली तो पता चला कि वुराडा के दो लड़के,
खूबगांव का एक लडका ओर बोरदा का एक लडका इस प्रकार कुल 4 लड़के घाट पर पहुंचे थे !जिसमे अजय पिता रामओवतार जाति बलाई उम्र 18 वर्ष निवासी बोरदा अपनी मौसी के लड़के व अन्य दो दोस्तों के साथ दय्यत नहाने पहुंचे था! नहाने के दौरान बहती तेज धार मे चले जाने के कारण अजय पिता रामअवतार उम्र 18 वर्ष निवासी बोरदा की पानी में डूबने से मौत हो गई, जिसे गोताखोरों की मदद से नदी से निकालकर पीएम के लिए खातेगांव के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है !पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है!
जैसा जितेन्द ने पुलिस को बताया
-------------------------
जितेन्द हाजिर थाना आकर सूचना दी कि मैं ग्राम बुराडा रहता हूं दिनांक 25 अप्रैल को में मेरी मौसी के वहां मेरी पत्नी व बहन के साथ बोरदा गया था वहां से नसरुल्लागंज दोस्त के साथ गया था !मेरी पत्नी एवं बहन को मेरी मौसी का लड़का अजय मेरे घर छोड़ने के लिए मेरी मोटरसाइकिल से उसी शाम को बुराडा आया था !मैं भी उसी रात को 12:00 बजे मेरे दोस्त के साथ बुराडा घर पर आ गया था आज मैं तथा अजय एवं मेरा दोस्त जितेन्द निवासी खुबगांव एवं सुनील निवासी बुराड़ा हम चारों दो मोटरसाइकिल से दिन के 12:00 बजे तुरनाल नर्मदा नदी में नहाने के लिए गए थे हम चारों नर्मदा नदी में पानी में नहा रहे थे करीब ढाई बजे अजय का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जाने लगा तो मैंने तथा सुनील ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन गहरे पानी में होने से की वजह से वह पकड़ नहीं पाया
गहरे पानी में डूबा गया !फिर मैंने मेरी मौसी के लड़के दिनेश को फोन लगाकर घटना बताई 100 नंबर को फोन लगाया वह गांव वालों को सूचना दी पुलिस वा गांव वालों की मदद से अजय को नर्मदा नदी के पानी से बाहर निकाला गया अजय को पानी में डूबने से मृत्यु हुई फ़िर अजय को उसका भाई दिनेश पुलिस के साथ
खातेगांव अस्पताल ले गए जहां उसका पीएम हुआ
---------------

संवाददाता अनिल उपाध्याय
खातेगांवदोस्तों के साथ नर्मदा नदी के तूरनाल घाट की दैय्यत खदान पर स्नान करने पहुंचे चार दोस्तों में से एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई ,
नेमावर थाना प्रभारी नरेंद्र बहादुर सिंह परिहार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की तुरनाल की दैय्यत घाट (खदान )पर नहाने के दौरान एक युवक पानी में डूब गया है !पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली तो पता चला कि वुराडा के दो लड़के,
खूबगांव का एक लडका ओर बोरदा का एक लडका इस प्रकार कुल 4 लड़के घाट पर पहुंचे थे !जिसमे अजय पिता रामओवतार जाति बलाई उम्र 18 वर्ष निवासी बोरदा अपनी मौसी के लड़के व अन्य दो दोस्तों के साथ दय्यत नहाने पहुंचे था! नहाने के दौरान बहती तेज धार मे चले जाने के कारण अजय पिता रामअवतार उम्र 18 वर्ष निवासी बोरदा की पानी में डूबने से मौत हो गई, जिसे गोताखोरों की मदद से नदी से निकालकर पीएम के लिए खातेगांव के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है !पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है!
जैसा जितेन्द ने पुलिस को बताया
-------------------------
जितेन्द हाजिर थाना आकर सूचना दी कि मैं ग्राम बुराडा रहता हूं दिनांक 25 अप्रैल को में मेरी मौसी के वहां मेरी पत्नी व बहन के साथ बोरदा गया था वहां से नसरुल्लागंज दोस्त के साथ गया था !मेरी पत्नी एवं बहन को मेरी मौसी का लड़का अजय मेरे घर छोड़ने के लिए मेरी मोटरसाइकिल से उसी शाम को बुराडा आया था !मैं भी उसी रात को 12:00 बजे मेरे दोस्त के साथ बुराडा घर पर आ गया था आज मैं तथा अजय एवं मेरा दोस्त जितेन्द निवासी खुबगांव एवं सुनील निवासी बुराड़ा हम चारों दो मोटरसाइकिल से दिन के 12:00 बजे तुरनाल नर्मदा नदी में नहाने के लिए गए थे हम चारों नर्मदा नदी में पानी में नहा रहे थे करीब ढाई बजे अजय का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जाने लगा तो मैंने तथा सुनील ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन गहरे पानी में होने से की वजह से वह पकड़ नहीं पाया
गहरे पानी में डूबा गया !फिर मैंने मेरी मौसी के लड़के दिनेश को फोन लगाकर घटना बताई 100 नंबर को फोन लगाया वह गांव वालों को सूचना दी पुलिस वा गांव वालों की मदद से अजय को नर्मदा नदी के पानी से बाहर निकाला गया अजय को पानी में डूबने से मृत्यु हुई फ़िर अजय को उसका भाई दिनेश पुलिस के साथ
खातेगांव अस्पताल ले गए जहां उसका पीएम हुआ
0 टिप्पणियाँ