--------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
खातेगांव -भोपाल मार्ग पर स्थित ग्राम खल में रविवार रात को कुछ लोगों ने एकमत होकर जादू टोना की बात पर एक युवक के साथ डंडों से पिटाई कर दी युवक को गंभीर हालत में 108 की मदद से इलाज के लिए इन्दौर ले जाया जा रहा था उसी दौरान युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया पुलिस ने पहले 307 बाद में 302 में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया! सभी आरोपी अब भी फरार बताए गए!
खातेगांव पुलिस थाने पर पदस्थ सब इंस्पेक्टर अरविंद भदौरिया ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि रविवार रात्रि को पुलिस थाने में बैठकर कुछ महत्वपूर्ण काम निपटा रहे थे उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि ग्राम खल में कुछ लोगों में आपसी विवाद विवाद के बाद कुछ लोगों ने एक युवक की डंडे से पिटाई किए जिससे वह गंभीर हालत में
पुलिस ने तत्काल घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद जब उसे इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया तो वह रास्ते में उसने दम तोड़ दिया पुलिस ने पहले तो मामला 307 में दर्ज किया बाद में मृतक के पुत्र जितेंद्र ने पुलिस थाना खातेगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात्रि को 9:30 बजे के करीब लखनलाल कोरकू का पुत्र गणेश ,हरिप्रसाद कोरकू एवं उसके पुत्र गोविंद, राजेश उर्फ राजू, एवं आनंद कोरकू ठाकुर मेरे पिताजी लखनलाल पिता अमर सिंह कोरकू को गंदी गंदी गाली दे रहे थे । जब मेरे पिताजी ने उनके घर पहुंचकर उनसे गाली देने का मना किया तो, लखन का पुत्र गणेश हरिप्रसाद उसके पुत्र गोविंद, राजेश ,आनंद ने एकमत होकर मेरे पिताजी को डंडे से मारा । मेरे पिताजी लहूलुहान हो गए विवाद कि सूचना मिलते ही मेरे परिजन भी पहुंचे हमने पिताजी को रात्रि को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में देवास रेफर कर दिया था । जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई । पुलिस ने 302 में मामला दर्ज कर लिया । जानकारी यह मिली की लखन का लड़का राहुल जो कि शादीशुदा था करीब 23 वर्ष का बीमारी से कुछ दिन पहले ही खत्म हुआ था । लखन अपने पुत्र की मौत को मोहनलाल द्वारा जादू टोना का शक कर रहा था इसी दौरान 8 दिन पूर्व लखन की एक पुत्री उम्र 23 वर्ष सुनीता जो शादीशुदा थी वह भी किसी बीमारी के चलते खत्म हो गई तो । लखन को और शक हुआ कि मेरी पुत्री एवं पुत्र पर मोहनलाल ने जादू टोना कर दिया इसी बात को लेकर वहां गाली गुप्ता करने लगा और मामला इतना बढ़ गया। हरिप्रसाद एवं लखनलाल आपस में रिश्तेदार भी हैं l पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी
0 टिप्पणियाँ