अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
ए ग्रेट खातेगांव कृषि उपज मंडी में 18 अप्रैल से सौदा पत्रक से खरीदी प्रारंभ की गई। किसान एवं व्यापारी के बीच आपसी सामंजस्य एवं उन्हें सौदा पत्रक के बारे में पूर्ण विश्वास दिला कर खातेगांव के व्यापारियों ने उपज खरीदी का कार्य प्रारंभ किया । खारीदी कार्य के लिए खातेगांव एसडीएम संतोष तिवारी ,तहसीलदार एवं मंडी सचिव राधा महंत ने व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की, जिसमें शासन की मंशा अनुसार दिशा निर्देश दिए एवं किसानों की उपज समय पर क्रय विक्रय हो सके।शासन के दिशा निर्देश में मंडी प्रशासन ने एसएमएस के माध्यम से किसानों से अपनी उपज खातेगांव मंडी में बुलाकर 21 अप्रैल से खुली नीलामी प्रारंभ कराई ।
तहसीलदार श्रीमति राधा महंत ने बताया कि प्रथम दिन हमने 50 किसानों को एसएमएस के माध्यम से बुलाया व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करते हुए हमने देखा ,समझा ,अगले दिन हमने सौ किसानों को एसएमएस करके बुलाया।सोमवार को डेढ़ सौ किसानों को जिन्होंने अपना पंजीयन कराया था, उन्हें एसएमएस के माध्यम से मंडी में अपनी उपज लेकर बुलाया था । खुली नीलामी में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए किसान भाइयों से ट्राली पर एक ही किसान को साथ लाने की अपील की ।मंडी के टीन शेड में सभी किसानों की ट्रालीया खड़ी कराई जा रही है और उसके पश्चात दूसरे टीन शेड में पांच पांच ट्रालीया को पहुंचा कर मंडी व्यापारियों से खुली बोली में किसानों की उपज बेची जा रही है। खातेगांव कृषि उपज मंडी के लेखापाल गुरुप्रीत चावला ने बताया कि शनिवार रविवार और अमावस्या की छुट्टी के कारण 5 दिन में मंडी में 25000 कुंटल गेहूं चने की खरीदी खुली बोली एवं सोदा पञक के माध्यम से किसानों से की गई है । खुली बोली, सौदा पत्रक के माध्यम से भी खरीदे का कार्य जारी है । किसानों की सुविधा के लिए खातेगांव मंडी में प्रशासन ने कार्य योजना तैयार करके खरीदी प्रारंभ कराई । क्षेत्र के किसानों में काफी खुशी देखी जा रही है ।
मंडी प्रशासन ने बाहर के किसानों से अपील की है कि वह पंजीयन के लिए फोन ना लगाएं।खातेगांव तहसील क्षेत्र के किसानों के ही पंजीयन होंगे ,मंडी प्रशासन ने किसानों के पंजीयन के लिए 3 कर्मचारियों को फोन पर पंजीयन के लिए लगा रखा है , जो कि किसानों के फोन पर पंजीयन एंट्री कर रहे हैं । और फिर उन्हें एस एम एस किया जाता है ।
0 टिप्पणियाँ