----------------------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
कोरोना संक्रामक महामारी के चलते लाक डाउन के दौरान लोगों के घर पर खाद सामग्री को पहुंचाने के लिए ऑपरेशन ढाल बनाएगा था ! नगर के सभी 15 वार्डों के लिए बनाए गए वालंटियरो मे 44 वालंटियर को sdm संतोष तिवारी ने मान्य किया हे!शेष
सभी वालंटियर को हटा दिया हे! sdm संतोष तिवारी के मुताबिक 44 वालंटियर को छोड़कर शेष वालंटियरो के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी !सूत्रों के मुताबिक नगर में जितने भी पास जारी है उन सभी पासो की जानकारी निकाली जा रही है कि उन्हें किसने जारी किए किस काम के लिए जारी किए शासकीय रेकार्ड के अनुसार उनका आवक जावक है या नहीं किस विभाग से कितने पास जारी हुए सभी का वेरीकेशन किया जा रहा है! जिन 44 वालंटियर को रखा गया है उनकी सूची निम्नानुसार है !
0 टिप्पणियाँ