----------------------
संवाददाता
योगेश शर्मा,
 सतवास
राज्य शासन के निर्देश अनुसार
मार्च व अप्रेल माह के लिये स्कूली बच्चो को सूखा मध्याानह भोजन के तहत गेहू व चावल प्रदान किया जाना है।इसी के तहत सतवास संकुल के सभी विधालयो मे कचा 1 से 8 तक अध्ध्ध्नरत स्कूली बच्चो के धर-धर जाकर मध्यानह भोजन वितरण किया जा रहा है।बुधवार को स्थानीय 
मावि के प्रधानाध्यापक चन्द्रषेखर जोशी ,शिक्षिका आरती जोशी ,राजदा खान,चिंतामणी बैरागी ने विभीन्न वार्डो मे निवासरत बच्चो के धर-धर जाकर मध्यानह भोजन का वितरण किया।