----------------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
सामाजिक एंव धार्मिक कार्यों में अग्रणी रहने वाले फाइटर मित्र मंडल द्वारा लोगों को कोरोना संक्रामक वायरस से बचाने के लिए तीन स्थानों पर सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है! जिसका उपयोग जनता की सेवा में 24 घंटे लगे रहने वाले अधिकारी कर्मचारी एवं कोरोना योद्धाओं के साथ ही जनता के लिए उपयोगी साबित होगी !फाइटर मित्र मंडल के लियाकत मंसुरी व अनिल फाइटर ने बताया की यह सैनिटाइजर मशीन खातेगांव के सरकारी अस्पताल ,नगर पंचायत परिषद, एवं पुलिस थाना हरणगांव परिसर में लगाई है !जहां उसका 24 घंटे उपयोग होगा, फाइटर मित्र मंडल का मानना है कि जो लोग जनता की सेवा में 24 घंटे जुटे हैं! उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा करने का दायित्व भी हमारा है! इसलिए हमने इन महत्वपूर्ण विभागों में सैनिटाइजर लगाकर अपने दायित्व का निर्वहन करने का छोटा सा प्रयास किया है! आवश्यकता पड़ने पर अन्य विभागों में भी हम सेनीटाइजर मशीन लगाने का काम करेंगे, इस अवसर पर एसडीएम संतोष तिवारी, बीएमओ गणपत सिंह बघेल ,सीएमओ आनंदीलाल वर्मा, हरणगांव थाना प्रभारी रणदीप हुंदल, सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद थे!
0 टिप्पणियाँ