-------------------
अनिल उपाध्याय
देवास/म,प्र,
दुनिया भर में कोरोना वायरस की महामारी ने निरंतर लोगों को जकड़न मे ले रही है जहां देश मे इससे मरनेवालो की संख्या में बढोत्तरी हो रही हैं इसी हिसाब से देवास मे भी धीरे धीरे लोग इसकी मजबूत पकड़ मे आ रहे हैं ओर काल के ग्रास बनते जा रहें हैं।आज देवास जिले में कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या मे भी इजाफ करते हुए 1 व्यक्ति की मौत और हो गई हैं। अब देवास जिले में कोरोना पॉजीटीव मरीजों का आंकड़ा 20 तक पहुंच गया है। ओर मरनेवालो की संख्या 6 हो गई है।
आज आई रिपोर्ट अनुसार कोरोना पाजोटिव मे देवास इस्लामपुरा निवासी 50 वर्षीय नसीम बानों पति अफशान बेग की वृद्धि हुई है। जिसे अमलतास अस्पताल मे आइसोलेशन मे रखा गया है। वहीं नाहरदरवाजा निवासी 75 वर्षीय वृद्ध लालसिंह चौहान की मौत हो चुकी। ये भी पाजोटिव थे!