योगेश शर्मा  -
  सतवास/
 सतवास नवीन मुख्यनगर परिषद अधिकारी पद पर प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण करते ही अनवर गौरी ने युद्ध स्तर पर कार्य  शुरू कर दिया। cmo ग़ोरी ने बताया कि आज सुबह से 2 मशीनों की सहायता से नगर को सेनिटाइजर करने का कार्य शुरू किया गया है। ये दोनों मशीन परिषद ने खरीदी है जिससे रोजाना अलग अलग वार्डो में सेनिटाइजर किया जाएगा वही बैक ,कियोस्क, थाना, आस्पताल जहाँ पर भीड़ ज्यादा रहती है वहाँ प्रतिदिन सेनिटाइजर किया जावेगा ।इस के पूर्व मशीन किराये पर लेकर कार्य किया जा रहा था प्राप्त जानकारी के अनुसार 400 रोज के हिसाब से मशीन को किराए पर लिया गया था। कर्मचारी को निर्देश दिए है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश नही की जावेगी। सहयोग पूरा मिलेगा लेकिन आपको कार्य करना होगा।  वार्डो में स्वयं निरीक्षण करते हुए व्यवस्था के जायजा लेंगे। वही पत्रकारों ने नगर परिषद को एक हेल्पलाइन नम्बर जारी करने की मांग की जिस से लॉक डॉउन के समय वार्डो में साफ सफाई और पानी की व्यवस्था के लिए सम्पर्क कर सके  उन्हें नगर परिषद आने की आवश्यकता न पड़े । जिस पर गोरी ने विचार कर के शीघ ही  इस प्रकार की व्यवस्था करने का आश्वान दिया। जब तक आप सीधे संपर्क कर सकते है या पर प्रभारी से सम्पर्क कर सकते है। cmo ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि जिलाधीश महोदय के मार्गदर्शन में प्राशसक तहसीलदार  डॉ प्रियंका चौरसिया के नेतृव में आप को कार्य जमीनी स्तर पर दिखेगा नगरीको की अपेक्षा अनुरूप ही कार्य किया जाएगा ।