-------------------------------
.                                                          
 खातेगांव/
प्रत्येक वर्ष 15 अप्रैल को पूरे विश्व में मेडिकल लैब टेक्नीशियन के सम्मान में टेक्नीशियन डे मनाया जाता है इस वर्ष पूरे विश्व में कोरोनावायरस के चलते इस वर्ष टेक्नीशियन डे विश्व के लैब टेक्नीशियननो के लिए चुनौती बन कर आया है ! देवास जिले के खातेगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ, लैब टेक्नीशियन राजेंद्र चौहान एवं अभिषेक तिवारी ने हमारे प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए कहा कि लैब टेक्नीशियन की जुबानी क्या आप जानते हैं कि चिकित्सा प्रणाली में एक "मेडिकल लैब टेक्नीशियन" नाम का अत्यंत महत्वपूर्ण व्यक्ति भी होता है!!!
आज जब देश कोरोना जैसी महामारी से दो दो हाथ कर रहा है तब मेडिकल लैब टेक्नीशियन की चर्चा करना प्रासंगिक है।
  तमाम छोटी बड़ी बीमारियों से लेकर कोरोना जैसी बेहद संक्रामक बीमारी तक में जब चिकित्सक यह बताते हैं कि आपको बीमारी की पुष्टि के लिए टेस्ट कराना होगा तब आपकी चिकित्सकीय प्रक्रिया में लैब टेक्नीशियन का प्रवेश होता है। जब आप टेस्टिंग लैब पहुंचते हैं तो सैम्पलिंग से लेकर जाँच संपादित करने की ज़िम्मेदारी लैब टेक्नीशियन की होती है।
    यह ऐसा तकनीकि विशेषज्ञ होता है जिसे किसी भी बीमारी की जाँच के लिए सैम्पल लेने का तरीका, सैम्पल हैंडल करने का पूरा प्रोसेस, जैसे कि सैम्पल को किस वायल में कलेक्ट करना है किस तापमान में रखना है आदि जानकारी होती है। साथ ही साथ सैम्पल लेते समय किसी आपात स्थिति से निपटने में भी प्रशिक्षित होता है। मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नीशियन बॉडी फ्लूड्स, टिशू,, माइक्रोऑर्गेनिज्म (विषाणु, जीवाणु, कवक ,परजीवी) आदि स्क्रिनिंग, केमिकल एनालिसिस, ह्यूमन बॉडी का सेल काउंट टेस्ट करते हैं और उसका विश्लेषण करते हैं. ये सैंपलिंग, टेस्टिंग, रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंटेशन करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं.
  सैम्पल से चिकित्सक द्वारा लिखी गयी जाँच को पूरे परफेक्शन के साथ संपादित करके जाँच रिपोर्ट तैयार करने की ज़िम्मेदारी भी लैब टेक्नीशियन पैथोलोजिस्ट की निगरानी में सम्पन्न करता है।
  इस पूरे प्रोसेस में लैब टेक्नीशियन संभावित खतरों के बीच अपने काम को बड़ी जिम्मेदारी से पूरा करता है क्योंकि उसे पता होता है कि उसके द्वारा दी गये जाँच परिणाम ही मरीज़ के आगे के इलाज का आधार बनेंगे। 
      प्रत्येक वर्ष को लैब 15 अप्रैल को पूरे विश्व में मेडिकल लैब टेक्नीशियन के सम्मान में "टेक्नीशियन डे" मनाया जाता है। इस बार भारत में यह वो दिन होगा जब हम कोरोना पर विजय हासिल करके देश को पुनः गतिमान करने की दिशा में क़दम बढ़ाने को तैयार होंगे। 
  इस पूरी लड़ाई में मेडिकल लैब टेक्नीशियन्स के महत्वपूर्ण योगदान को सम्मान देने के लिये इस दिन को याद रखना है।