अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
कोरोना संक्रामक महामारी के चलते पूरे प्रदेश में लाक डाउन है इस कारण कई लोगों को भारी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है ! मध्यप्रदेश के देवास जिले के खातेगांव के फूल व्यवसाई सुंदरलाल कुशवाह को भी लाकडाउन के चलते लगभग 5 लांख रूपये का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है! फूल बगिया में लगे फूल पूरी तरह से खत्म हो गए हैं! कुशवाह का कहना है कि लाक डाउन के चलते पूरे धार्मिक त्यौहार जैसे नवरात्रि रामनवमी महावीर जयंती तथा शादी ब्याह का सीजन भी इसी में था !लेकिन सरकार द्वारा लाक डाउन के कारण वह अपना व्यवसाय नहीं कर पाए, इस कारण पूरे फूल नष्ट हो, गए उनका कहना है कि उनके जीवन में पहली बार ऐसा समय आया जब उन्हें इतना बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा, उन्होंने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है! ताकि वह अपने परिवार का जीवन यापन कर सके जिन लोगों से कर्ज लिया हे! उनका पैसा लोटा सके,
0 टिप्पणियाँ