---------------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
------------------------------
हमारी सभी की जिम्मेदारी है कि जिन कामों को हमें सौंपा गया है उन कामों का निर्वहन ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ पूर्ण करें यह बात एसडीएम संतोष तिवारी ने जनपद पंचायत सभागृह में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान खातेगांव तहसील स्तर के सभी विभागों के अधिकारियों एवं ड्यूटी के मैदानी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कही आपने कहा कि 15 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य प्रारंभ होना हे!
इसके लिए तमाम इंतजाम दिशा निर्देशो के अनुसार अनुकूल होना चाहिए ,सारी व्यवस्थो को चाक-चौबंद रखने के दिशा निर्देश दिए एसडीएम संतोष तिवारी ने बताया कि 15 अप्रैल से कार्य प्रारंभ होना है सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि शासन के आदेश अनुसार कार्य किया जाए कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के निर्देशित किया गया समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए प्रतिदिन उपार्जन केंद्र पर 6 किसानों को एस एम एस कर बुलाया जाएगा । बिना मैसेज के कोई भी किसान केंद्र पर नहीं पहुंचे सोशल डिस्टेंस का पालन करें ,उन्होंने बताया कि वर्तमान में घर-घर पहुंचकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे कराया गया जिसमें 90% सर्वे के पश्चात 900 व्यक्तियों को सर्दी जुखाम की परेशानी है इन सर्दी जुकाम के मरीजों को 15 दिन तक फॉलो करने के लिए स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों को उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई है । उन्हें उचित उपचार दिया जा रहा है । जनधन के खाते और पेंशन की राशी पहुंची बैंक खातों में राशि को निकल लाने के लिए बड़ी संख्या में लोग बैंकों तक पहुंच रहे हैं । बैंक अधिकारी एवं कियोस्क संचालकों को एसडीएम संतोष तिवारी ने निर्देश दिए कि व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाएं सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें कोई भी व्यक्ति इसका उल्लंघन ना करें ऐसी व्यवस्था करें जिससे भी बैंकों तक ना पहुंचे इसके लिए चाहे घर घर का पेमेंट दि जाये ।
0 टिप्पणियाँ