अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
कोरोनावायरस संक्रामक महामारी के चलते एक और जहां पूरे प्रदेश में लांक डाउन घोषित किया हुआ है वहीं दूसरी ओर महज 500 के लिए लोग अपनी जान दांव पर लगा रहे हैं !दरअसल यह मामला प्रतिदिन बैंकों में एवं किर्लोस्कर सेंटरों पर देखने को मिल रहा है!
जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर गरीब के खाते में जनधन योजना के तहत 500 की राशि डाली गई है !उसी राशि को प्राप्त करने के लिए सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष राशि का आहरण करने के लिए बैंक एवं संबंधित सेंटरों पर पहुंच रही है
वहा पर स्थिति यह बनी कि कोई भी ना तो डिस्कशन का पालन कर रहा था और ना ही किसी प्रकार का कोई लाक डाउन नजर आ रहा हे! वहा पर सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए
पुलिस को पहुंचना पड़ रहा है
3 मई तक लाकडाउन का आव्हान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गरीब लोगों के जनधन खाते में 500 रुपए की राशि डाली गई है l इस राशि को निकालने बड़ी संख्या में महिलाएं ग्रामीण क्षेत्र से भी खातेगांव पहुंच रही है l इस कारण कि कियोस्क सेंटर पर एवं बैंकों में काफी भीड़भाड़ दिखाई दे रही है । ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग, शारीरिक दूरी का महत्व नहीं समझ रहे हैं । कोरोना वायरस जैसी भयंकर महामारी का एक मात्र इलाज है सोशल डिस्टेंसिंग शारीरिक दूरी अभी भी लोग इसका महत्व नहीं जान रहे हैं । और अपनी जान जोखिम में डालकर मात्र 500 रुपये के लिए कियोस्क एवं बैंकों पर पहुंच रहे हैं । कियोस्क सेंटर एवं बैंक कर्मचारी इन लोगों को सैनिटाइज करा रहे हैं खुद की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए यह लोग काफी समझाइश देते हैं ,उसके बावजूद भी काफी परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ता है । बैंक एवं कियोस्क सेंटरों के सामने छांव की व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीण जनों को धूप में खडे रहना पड़ता है l इन सारी व्यवस्थाओं के लिए थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती स्वयं पुलिस बल के साथ पहुंच रहे भाई नगर पंचायत शिवम आनंदीलाल पर माफी नगर पंचायत टीम के साथ मौके पर है इतना ही नहीं एसडीएम संतोष तिवारी तहसीलदार श्रीमती राधा महंत नायब तहसीलदार चंद्र शेखर परमार एवं सीईओ जनपद खातेगांव टीना पवार को भी सोशल ट्रेन का पालन कराने के लिए पहुंचना पड़ रहा है पुलिस एवं नगर पंचायत की टीम ने ऐसे ही कुछ बैंकों के सामने दोपहिया वाहनों को जप्त करने की कार्रवाई की है!
←
0 टिप्पणियाँ