--------------------
अनिल उपाध्याय
 खातेगांव/
मूक पशुओं की सेवा मे लगे रहने वाले देवास जिले के पशु चिकित्सा विभाग के समस्त अधिकारियो/कर्मचारियो द्वारा कोरोना महामारी जुझ रहे पीडितो की सहयता हेतू *एक दिन का वेतन के अतिरिक्त एक लाख एक हजार रुपये की राशि* का ड्राफ्ट जिले के उपसंचालक डॉ ओ पी त्रिपाठी ने कलेक्टर श्रीकांत पांडे देवास को सौपा इस मौके पर सिविल सर्जन र्डॉक्टर राजेन्द्र सिंह ठाकुर डॉ पी के पण्डया डॉ श्याम श्रीवास्तव सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष एच सी गुणावद विकृमसिंह पटेल भुषण कानूनगो एच डी पटेलआदि लोग उपस्थित रहे यह जानकारी पशु चिकित्सक पवन तिवारी ने दी