----------------
संवाददाता
योगेश शर्मा
सतवास
सतवास अचंल के 13 केन्द्रो पर बुधवार से सर्मथन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य प्रारंभ हो गया।पहले दिन केवल 6 किसानो के गेहू खरीदे गये।सतवास मे 3,पीपलकोटा मे 2,निमासा मे 2 डाबरी मे 2,खारिया मे 2 तथा नामनपुर मे भी 2 खरीदी केन्द्र बनाये गये है।मंडी प्रांगण सतवास मे गेहू खरीदी केन्द्र का शुभारंभ डाॅ.प्रियंका चैरसिया ने तौल कॉटे की पूजाकर तथा हम्मालो को ग्लबस व मास्क प्रदानकर किया।शुभारंभ के पुर्व पूरे मंडी प्रांगण को सेनेटाईज किया गया।इस दौरान तेहसीलदार डाॅ.चौरसिया ने सभी कर्मचारीयो व किसानो से सोषल डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत दी।इस दौरान राजस्व विभाग से रमेष मुगलिया,पुलकित व्यास,स्वास्थय विभाग की सविता यादव व नापतौल विभाग के लाइसंसी पवन सोनी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ