योगेश शर्मा
सतवास- स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतवास के डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि शासन की ओर से केंद्र पर 2 थर्मल स्कैनर मशीन दी गई है जिसे वायरल फीवर की जाँच तुरन्त हो जाती है। यदि वायरल फीवर इंफेक्शन मरीज मिलता है तो उसे तुंरत कोरेन्टटाइम कर के उपचार शूरु किया जा सकता है। वायरल इंफेक्शन मरीजो को खोज में आएगी तेजी।
मंगलवार को स्थानीय पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ दिनेश शर्मा, शंकर राठौर, ए एन एम उषा , मालाकार आदि ने किया गया । टीआई हरीश जैजुलर ने स्वास्थ्य कर्मियों का अभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ