15 अप्रैल से खातेगांव में  खरीदी केंद्रों पर गेहूं खरीदी प्रारंभ 1 दिन में 6 किसान ही पहुंचेंगे खरीदी केंद्र

खरीदी केंद्रों पर सोशल डिस्टैशन
हो ,मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण हो: एसडीएम संतोष तिवारी
-----------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
कोरोना संक्रामक महामारी के चलते लाग डाउन 3 मई तक और बढ़ा दिया गया है गेहूं  खरीदी केंद्रों पर सावधानी सतर्कता तथा डुस्टैशन का कड़ाई से पालन किया जाए जो भी मजदूर खरीदी केंद्रों पर गेहूं तुलाई के कार्यों में लगे हैं उनका स्वास्थ्य परीक्षण होना अनिवार्य है 1 दिन में 6 किसानों को s.m.s. दिया जाएगा पहली पाली प्रातः 10:00 से 1:30 तथा दूसरी पाली 2:00 से 5:30 बजे तक होगी समय समाप्त होने के बाद किसी प्रकार की कोई तोल की कार्रवाई नहीं होगी यह बात एसडीएम संतोष तिवारी ने गेहूं खरीदी केंद्र के 1 दिन पूर्व खरीदी केंद्र से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक के दौरान कही आपने कहा कि वर्ष  2020-2021में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन कार्य 15 अप्रैल 2020 से प्रारंभ किया जाना है उक्त खरीदी हेतु समस्त उपार्जन केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्था की जाए l इस दौरान शाखा प्रबंधक जिला केंद्रीय सहकारी बैंक मर्यादित खातेगांव राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि  नरेगा के मजदूरों की सूची संबंधित क्षेत्र के सोसाइटी प्रबंधकों को उपलब्ध कराई गई थी l जिन से संपर्क किया गया मजदूर हम्माली हेतु तैयार नहीं है,  हमाल ठेकेदार द्वारा बताया गया कि स्थानीय हम्मालो की आवश्यकता की गई है ,हम्माल ठेकेदारों को भी स्वस्थ हम्मालों की व्यवस्था हेतु समझाइश दी गई शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित खातेगांव को सभी केंद्रों पर हम्मालों व अन्य व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए । कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम हेतु उपार्जन केंद्रों पर मेडिकल व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु विकास खंड चिकित्सा अधिकारी खातेगांव को निर्देश दिए गए तथा प्रत्येक उपार्जन केंद्र पर  चिकित्सा दल का गठन मेडिकल हम्माल का नाम पदनाम एवं मोबाइल नंबर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया जो  केंद्र पर रहकर केंद्र पर आने वाले कृषकों को कोरोनावायरस से संबंधित बचाव हेतु प्रशिक्षित करें तथा किसान  का प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य परीक्षण करें, स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विकास खंड  चिकित्सा अधिकारी द्वारा समस्त कर्मचारियों को कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम हेतु काउंसलिंग करा कर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जाए । बैठक मे तहसीलदार श्रीमति राधा महंत, ,थाना प्रभारी  सज्जन सिंह मुकाती, नेमावर थाना प्रभारी नरेंद्र बहादुर सिंह परिहार, जनपद पंचायत सीईओ टीना पवार, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर गणपत सिंह बघेल, जिला सहकारी शाखा प्रबंधक खातेगांव राजेंद्र सिंह राजावत, नायब तहसीलदार चंद्रशेखर परमार ,खातेगांव नगर परिषद सीएमओ आनंदीलाल वर्मा, नेमावर सीएमओ अनिल जोशी सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान एसडीएम तिवारी ने खरीदी केंद्र से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी परिस्थिति में भीड़ नहीं होने दी जाए कर्मचारियों एवं हम्मालो व किसानों हेतु बाल्टी व साबुन की व्यवस्था रखकर प्रत्येक 2 घंटों में हाथ धोने व साफ-सफाई व्यवस्था रखने हेतु व्यवस्था के निर्देश दिए गए।खरीदी पूर्व सभी कर्मचारियों एवं हमारो का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्यता कराया जाए और यह भी सुनिश्चित कर लिया जावे कि कोई भी ऐसा सेवा युक्त मजदूर उपार्जन केंद्र पर संलग्न ना हो जिसकी मेडिकल जांच ना की गई हो और उसे कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त ना पाया गया हो तो उपार्जन केंद्र पर इस संबंध में एक पूर्ण पैकेज की व्यवस्था की जाए जिसमें मास्क सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराया जाए।उक्त व्यवस्था शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खातेगांव द्वारा की जावे केंद्र पर आए हम मालो एवं कृषकों एवं उनके साथ आए व्यक्तियों की कांटेक्ट हिस्ट्री हेतु नाम व पता एवं मोबाइल नंबर प्राप्त किए जाएं । उपार्जन केंद्रों पर लगाए जाने वाले हमलों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए प्रत्येक कर्मचारी एवं हम्मालों को गुलाबी रंग का पहचान पत्र जारी किया जाये। केंद्र पर पर्याप्त संख्या में इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा की व्यवस्था की जाए एवं उसे नापतोल विभाग से सत्यापित कराया जाए सभी केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में सिलाई मशीन पंखे की व्यवस्था की जाए। खरीदी के पूर्व चालू स्थिति में हो सुनिश्चित किया जाए खरीदी केंद्रों पर कंप्यूटर प्रिंटर एवं इंटरनेट कनेक्शन आदि सामग्री की व्यवस्था की जाए तथा केंद्रों पर बिजली जाने की स्थिति में बैटरी रखी जाए।शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खातेगांव जिला देवास व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें उपार्जन केंद्र वेयरहाउस पर संचालित होंगे वेयरहाउसिंग एवं लार्जेस्ट इन शाखा प्रबंधक को समस्त केन्द्र में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से रहे सुनिश्चित करेंगे खरीदी संस्था द्वारा पीने हेतु शुद्ध जल एवं बिजली कनेक्शन किसानों के बैठने एवं तुलाई हेतु पर्याप्त छांव की व्यवस्था की जाए। इस हेतु शाखा प्रबंधक जांच कर व्यवस्था करवाएं खरीदी संस्था उपार्जन केंद्र पर आवश्यक वरदान संख्या की मांग नागरिक आपूर्ति निगम करें बार धान खरीदी हेतु उपलब्ध रहें। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा समय पर खाली बार दानों को प्रदान करेंगे तथा उपार्जन केंद्र ऑपरेटर उक्त जानकारियां ऑनलाइन करेंगे तथा दिए गए निर्देशानुसार ऑनलाइन आवश्यक एंट्रियां करेंगे उपार्जन केंद्र पर समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण खरीदी एजेंसी मार्कफेड द्वारा की जाए। विगत वर्षों की तुलना में गेहूं का अधिक उपार्जन होना अतः आवश्यक व्यवस्थाएं की जाए। एस एम एस, एन आई सी भोपाल से प्रेषित किए जाएंगे ग्रामीण क्षेत्र के ऊपर जन केंद्र प्रभारियों द्वारा एसएमएस प्राप्त किसानों की सूची पटवारी पंचायत सचिव रोजगार सहायक उपलब्ध कराई जाए तथा उनके माध्यम से एसएमएस प्राप्त किसान की उपज विक्रय करने हेतु उपार्जन केंद्र पर आएं एवं शेष किसानों एसएमएस प्राप्त होने पर ही उपज विक्रय करने हेतु उपार्जन केंद्र पर जाने की समझाइश दी जाएं। एसएमएस प्राप्त किसानों के नाम एवं मोबाइल नंबर उपार्जन केंद्र के आंगन में प्रदर्शित किए गए हैं कराएं उपार्जन केंद्र प्रभारी द्वारा एसएमएस प्राप्त किसानों के मोबाइल पर फोन करो। विक्रय करने तथा केंद्र पर उपस्थित होने एवं वृद्ध बच्चों अस्वस्थ जनों को केंद्र करनाल आने की सूचना दी जाए। शासन के निर्देशानुसार खरीदी की व्यवस्था की जाए उपार्जन केंद्रों पर जाने हेतु मात्र उन किसानों को ही अनुमति दी जाए।जिनके मोबाइल पर खाद्य विभाग द्वारा उस दिन आने की सूचना दी गई हो उपार्जन केंद्रों पर जाने के मार्ग पर पुलिस व्यवस्था लगाकर एक्सेस कंट्रोल किया जाए। किसानों को यह भी समझाइश दी जाए कि यदि किसी कारण से भी निर्धारित तिथि को ऊपर नहीं पहुंच पाते हैं तो उन्हें शीघ्र ही सुनाओ सर दिया जाएगा। उपार्जन केंद्र पर केवल एस एम एस प्राप्त किसानों से ही ऊपर की जाएगी ताकि केंद्र पर अधिक भेजना हो इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए ।