-------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/अजनास

आदर्श ग्राम अजनास में संत रविदास जयंती रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। 
 जयंती के अवसर पर में शोभा यात्रा निकालकर प्रेम एवं भाईचारे का संदेश दिया गया तथा उनके विचारों से लोगों को अवगत कराया गया !जिसमे सभी ग्राम के वरिष्ठ जन उपस्थित हुए वहीं आयोजन में योजना समिति के सदस्य गौतम बंटू गुर्जर, पूर्व जनपद अध्यक्ष डॉ ओम् पटेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष खातेगांव मोहन बिलोदा अजनास ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ माल्या, भगतराम पटेल, रणवीर कुडिया, कपिल लाठी , हरी सेठ गगा भाई, भरत हरियाले, अनोखी सेठ विनोद भाई राधेस्यां भई सहित बड़ी संख्या में उनके अनुयायियों ने भाग लेकर संत रविदास के बताए गए मार्ग पर चलने की शपथ ली