अधिक बारिश का असर: चने का रकबा 36% कम हुआ, पर्याप्त बारिश होने पर गेहूं का रकबा बढ़ा,
खातेगांव विकासखंड में पिछले साल की तुलना में सरसों का  रकबा 2 गुना कम हुआ वही गेहूं का रकबा 30 प्रतिशत तक बढ़ा,,


--------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
इस पर पर्याप्त बारिश का असर रवि की फसल पर साफ दिखाई दे रहा है खातेगांव विकासखंड में पिछले साल की तुलना में चने का रकबा 30% बढ़ा है वहीं गेहूं का रकबा 36% कम हुआ है साथ ही पिछले साल की तुलना में सरसों का रकबा भी 2% कम हुआ है,
हालांकि क्षेत्र में खरीद सोयाबीन की पैदावार तो ठीक-ठाक हो गई थी लेकिन अधिक बारिश के चलते सोयाबीन का उत्पादन इतना नहीं हो पाया था जितना किसानों को उम्मीद थी गत वर्ष बारिश पर्याप्त नहीं होने से किसानों का रुझान चने की और बड़ा था उसके विपरीत इस वर्ष पर्याप्त बारिश के चलते किसानों ने गेहूं का रकबा बढ़ा दिया है!

इस साल क्षेत्र में गेहूं 41000 हेक्टर में लगाया गया,
----------------------------
वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एनएस गुर्जर व कृषि विस्तार अधिकारी जेपीएस तोमर ने बताया कि साल क्षेत्र में गेहूं का रकबा लगभग 30 प्रतिशत बढ़ा है पर्याप्त बारिश के चलते इस बार बोनी लेट होने के कारण अधिकांश किसानों का रुझान गेहूं की ओर बढ़ा है क्योंकि पर्याप्त और लगातार बारिश होने से किसान चने की बोनी सत प्रतिशत नहीं कर पाए थे!

प्रति एकड़ 5 से 6 कुंटल तक होता है सरसों का उत्पादन लेकिन बारिश के चलते इस बार सरसों का रकबा कम हुआ है किसान ओम पटेल के मुताबिक सरसों का बीज लगभग 100 से ₹125 प्रति कुंतल मिल जाता है प्रति एकड़ में सिर्फ दो दो 50 किलो बीज ही लगता है खाद और दवाई भी दूसरी फसलों की तुलना में बहुत कम खर्च होता है प्रति एकड़ इसकी पैदावार 5 से 7 टन तक हो जाती उपज का बाजार मूल्य अच्छा मिल जाता है लेकिन इस बार लगातार बारिश के चलते क्षेत्र में सरसों का रकबा गत वर्ष के मुकाबले 2% कम हुआ है!

खातेगांव विकासखंड में रवि की फसलें 2017 -2018 और 2020,
--------
रवि की फसलें (2017 -2018)
------------------
सरसों :30 हेक्टर में
गेहूं :17000 हेक्टर में
चना: 6000 हेक्टर मे

रवि की फसलें (2018- 2019)
------------------
सरसों:100 हेक्टर में
  गेहूं 10600 हेक्टर में
चना देसी 30000 हेक्टर में
चना डालर 85000 हेक्टर में

रवि की फसलें वर्ष (2019 2020)
-----------------
गेहूं 41000 हेक्टर में
चना 25000 हेक्टर में
सरसों 80 हेक्टर,