--------------------------
संवाददाता
अनिल उपाध्याय
देवास/मध्यप्रदेश

समाज के वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में श्री वैष्णव छीपा समाज भोपाल द्वारा भोपाल में समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं नामदेव छीपा युवा परिषद का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय छीपा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री - श्री बूटासिंह जी धोरेटिया (नईदिल्ली), विशिष्ट अतिथि - सुश्री रेखा वर्मा (पूर्व महापौर, देवास) एवं नामदेव छीपा महासभा मप्र के प्रांतीय अध्यक्ष जे. पी. धनोपिया की अध्यक्षता व प्रांतीय नामदेव छीपा महासभा के समस्त पदाधिकारियों और समाज के वरिष्ठ जनों की गरिमामय उपस्थिति में राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ पदाधिकारी ललीत कुंजीवाल व रमेश नागर के परामर्श से गठित नामदेव छीपा युवा परिषद मध्य प्रदेश की 33 सदस्यी नवीन कार्यकारिणी सदस्यों ने शपथ ली, शपथ ग्रहण के पूर्व मंचासीन अतिथि सोहन जाचपुरे सहित विभिन्न राज्यों और जिलों से पधारे पदाधिकारी और समाजबंधुओं ने प्रांतीय अधिवेशन में समाज उत्थान के लिये अपने अपने विचार रखें। जीवनसाथी की तलाश में 100 से अधिक युवक युवतियों ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया। इस अवसर पर युवाओं ने दहेज प्रथा व मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों को बंद करने का भी आह्वान किया।

 शपथग्रहण समारोह में सफेद कुर्ता पजामा व पीली जैकेट पहने परिधान में नामदेव छीपा युवा परिषद, मध्य प्रदेश के नव मनोनीत अध्यक्ष - दीपक उज्जैनिया, सचिव- आशीष (उजलपगा), कोषाध्यक्ष - भविष्य कुमार नामदेव सहित नवमनोनीत कार्यकारिणी सदस्यों को प्रांतीय नामदेव छीपा महासभा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष जे.पी धनोपिया द्वारा शपथ दिलाई गई। श्री उज्जैनिया ने अपने उद्बोधन में बताया कि " महापुरुषों का कहना है कि समाज उत्थान में कार्यकर्ता का कार्य तो दिखे लेकिन कर्ता नही" इसी भावना को अपनाते हुए नामदेव छीपा युवा परिषद, मध्यप्रदेश प्रतिवर्ष उत्कृष्ट, सामाजिक सेवा करने वाली समाज की स्थानीय समिति को "विट्ठल अवार्ड" प्रदान करेगा एवं ऐसे प्रतिभावान कार्यकर्ता को "संत शिरोमणि नामदेव अवार्ड" से सम्मानित करेगा।

युवा परिषद के प्रदेश सचिव आशीष नामदेव ने युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजन समिति, भोपाल के संयोजक कैलाश नारायण पंवार, अध्यक्ष कमलेश आर्य , स्वागत अध्यक्ष आर जी ठाकुर, महासचिव जगदीश डोनी व समिति पदाधिकारियों और कार्यक्रम में उपस्थित समाज बंधुओं के प्रति धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवास जिले के नारायण उज्जैनिया को मप्र नामदेव छीपा युवा परिषद मीडिया प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक पद पर मनोनीत किया गया।। कार्यक्रम में देवास जिले से समाज की वरिष्ठ मार्गदर्शक सुश्री रेखा वर्मा, देवास समाज सचिव सतीश बी नामदेव, सुनील नामदेव, भरत उज्जैनिया, युवा परिषद के कार्यवाहक देवास जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे (खातेगांव), उमेश नामदेव (चापड़ा), विजय पांडे (नेमावर) आदि ने नवागत प्रांतीय अध्यक्ष दीपक उज्जैनिया व मीडिया प्रकोष्ठ संयोजक नारायण उज्जैनिया को पुष्पहार पहनाकर बधाई, शुभकामनाएं दी।।