-------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
खातेगांव अनु विभाग का अनुविभागीय कार्यालय राजस्व लोक अदालत के तहत राजस्व एवं दंडित प्रकरणों के त्वरित निराकरण करने में जिले में बाजी मार कर एक बार फिर जिले के सभी अनु विभाग में अपना स्थान स्थान दर्ज कराने वाला अनु विभाग बन गया है! राजस्व लोक अदालत में शत-प्रतिशत प्रकरणों के निराकरण करने पर देवास डीएम श्रीकांत पांडे ने खातेगांव अनु विभागीय अधिकारी संन्तोष तिवारी की तारीफ की है! वहीं प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले देवास जिले ने राजस्व एवं दंडित प्रकरणों के निराकरण करने में भी बाजी मारी है !यदि हम खातेगांव अनु विभाग की बात करें तो या अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय में राजस्व के 97 प्रकरण व दंडित के 5 प्रकरण इस प्रकार कुल 102 प्रकरण थे! जिसमें से 101 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है! जबकि इन प्रकरणों का 28 फरवरी तक निराकरण होना था! लेकिन त्वरित न्याय देते हुए एसडीएम संतोष तिवारी ने समय से पहले ही प्रकरणों का निराकरण कर जिले में अच्छे परिणाम दिये है! वही तहसील न्यायालय की बात करें तो तहसीलदार श्रीमती राधा महंत के तहसील कार्यालय में यहां राजस्व के 92 प्रकरण चल रहे थे!
इसमें से 35 प्रकरणों का निराकरण हो चुका है! वहीं नायब तहसीलदार के न्यायालय में 41 प्रकरण चल रहे थे! जिसमें 19 प्रकरणों का निराकरण हो चुका है! खातेगांव अनु विभाग राजस्व लोक अदालत के प्रकरणों में शत-प्रतिशत परिणाम देने वाला पहला अनु विभाग माना जा रहा है!