----------------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव'/
जीवनदायिनी मां नर्मदा के पावन तट पर बुधवार अलसुबह पंचकोशी यात्रा मे जाने वाले श्रृद्धालुओं का जनसैलाब उमड गया। श्रृद्धालुओ ने शीतल जल मे आस्था की डुबकी लगाई। द्ररिद्र नारायणों को दान पुण्य कर सिध्दनाथ मन्दिर मे बाबा के दर्शन किए। हालांकि पंचकोशी यात्रा मे भक्तों का मंगलवार से ही नेमावर आने का सिलसिला अनवरत रूप प्रारंभ हो गया था। जिसको लेकर प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद देखी गई

हर हर नर्मदे जयघोष के साथ निकली 100 कि.मी. की पैदल पंचकोशी यात्रा
--------------------------
 दरअसल बुधवार अलसुबह 100 कि.मी. की पैदल पंचकोशी यात्रा का नेमावर के नर्मदा तट से आगाज हुआ। जिसमें पैदल श्रृद्धालु हाथों मे ध्वज, ढोल की थाप, मैय्या के सुंदर भजनों के साथ भक्तों की भक्ति की पराकाष्ठा का नजारा निहारते ही बन रहा था। यही हैं भक्तों की मां नर्मदा के प्रति आस्था और विश्वास जो विगत कई वर्षों से पंचकोशी यात्रा के माध्यम से अनवरत जारी हैं।
पांच दिवसीय पंचकोशी यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं के तमाम इंतजाम के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुविधा एवं व्यवस्थाओं के लिए कर्मचारी को मोटिवेट किए हुए हैं सुबह जैसे ही नेमावर के नर्मदा तट से यात्रा प्रारंभ हुई तत्पश्चात दोपहर तक पंचकोशी यात्री नर्मदा के बिजलगांव घाट पहुंचे जहां प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में उन्हें चिन्हित नाव के द्वारा देवास जिले से हरदा जिले के लिए नर्मदा नदी से पार कराया गया !श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी असुविधा ना हो इसके लिए तमाम इंतजाम किए हुए हे !प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद रखते हुए नाव का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें चिन्हित कर प्रत्येक नाव में 20 यात्रियों को सवार करा कर पार कराया गया !व्यवस्था के लिए बिजलगांव नर्मदा घाट पर अनुविभागीय अधिकारी संन्तोष तिवारी ,एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा ,तहसीलदार श्रीमती राधा मंहत, सीईओ श्रीमती टीना पवार, नेमावर थानेदार बहादुर सिंह परिहार, के साथ ही खातेगांव ,सतवास ,कन्नोद
थाना प्रभारी के साथ ही 200 से अधिक पुलिस जवान गोताखोर होमगार्ड तथा सभी विभागों के कर्मचारियों की तैनाती की गई !

यात्रा के दौरान तैनात रही एंबुलेंस ,20 रुपए प्रति श्रद्धालु
 नाव का शुल्क 
-----------------------
एसडीएम संन्तोष तिवारी एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा तहसीलदार श्रीमती राधा मंहत नेमावर थाना प्रभारी बहादुर सिंह परिहार , सीईओ टीना पवार खातेगांव सतवास कन्नौद के थाना प्रभारी बिजलगांव घाट पर मौजूद रहकर सभी यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए पुरे समय स्वय मौजूद रहकर श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई असुविधा एवं परेशानी ना हो यात्रा के दौरान अगर किसी श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य खराब होता है तो उसे तत्काल एंबुलेंस उपलब्ध कराकर अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था भी रही स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार भ्रमण कर अधिकारी कर्मचारियों से सतत संपर्क में थी वही पेयजल के लिए पानी के टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी!

20 लोग ही बैठाए नाव मे
---------------------
विजलगांव नर्मदा घाट पर श्रद्धालुओं को नर्मदा पार कराने के लिए नाव की व्यवस्था थी प्रशासन द्वारा ऐसी सभी नावो को चिन्हित किया गया था! प्रति व्यक्ति 20 रूपये का शुल्क रखा गया है !साथ ही नाविकों को सख्त हिदायत दी कि नाव मे 20 यात्रियों से अधिक ना बैठाये नावो चिन्हित कर उनका रजिस्ट्रेशन भी किया गया है प्रत्येक नाव पर होमगार्ड के 2 जवान तैनात रहें वहीं अधिकारियों ने पुलिस के साथ मौजूद श्रद्धालुओं को नाव में बैठाया तथा नाव को रवाना करवाई बुधवार शाम तक लगभग 10 से 12000 श्रद्धालुओं को नर्मदा पार कराया जा चुका था बाकी श्रद्धालु गुरुवार सुबह 12:00 बजे तक नर्मदा पार कर हरदा जिले में पहुंच जाएंगे

परशुराम मंदिर तुरनाल मे
 विशाल भंडारा
------------------------
पंचकोशी यात्रा पर प्रतिवर्ष हजारों की तादाद मे पहुंचने वाले श्रृद्धालुओ के लिए विशाल भंडारे का आयोजन तुरनाल आश्रम पर अलसुबह 5 बजे से ही प्रारंभ हो जाता हैं।जो परशुराम नाथ महाराज के सान्निध्य मे किया जाता हैं। जानकारी के मुताबिक यह विगत पांच वर्ष से संचालित हो रहा हैं। पंचकोशी यात्रा मैं पैदल पहुंचने वाले श्रृद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी फलाहारी खिचडी चाय की व्यवस्था रहती हैं। पांच दिनों तक निकलने वाली पंचकोशी यात्रा का प्रथम पडाव क्रमशः बिजलगांव, द्वितीय हंडिया,तृतीय राजौर, चतुर्थ संदलपुर और 23 फरवरी अमावस्या पर नेमावर मे समापन होगा।