-----------------
संवाददाता
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/ 
-------------
अधिकांश पीड़ित या गवाह न्यायालय में जाते हैं तब उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए मप्र लोक अभियोजन विभाग द्वारा एक नई पहल विटनेस हेल्प डेस्क (गवाह सहायता केन्द्र) की स्थापना की गई है। जिला लोक अभियोजन अधिकारी राजेंद्र खांडेगर ने बताया कि विटनेस हेल्प डेस्क प्रशिक्षण का उद्घाटन पुरुषोत्तम शर्मा महानिदेशक/संचालक मप्र लोक अभियोजन, अनिल वर्मा प्रिंसिपल रस्ट्रिार मप्र उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर द्वारा किया गया। इसमें देवास जिला विटनेस हेल्प डेस्क प्रभारी जितेंद्रसिंह ठाकुर द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। महानिदेश श्री शर्मा ने विटनेस हेल्प डेस्क ऐप्लीकेशन के महत्व को बताते हुए कहा कि यह सुविधा देश में पहली बार मप्र में लागू की गई है। देवास जिला विटनेस हेल्प डेस्क प्रभारी जितेन्द्रसिंह ठाकुर का मोबाइल नंबर 7587610673 है, जिनके द्वारा पीड़ित एवं गवाह संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।