-----------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
नगरीय निकायों में वर्ष 2019 में निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण न होने से नगरी निकाय में लक्ष्य अनुसार
निर्वाचित परिषद का कार्यकाल पूर्ण हो गया है! राज्य शासन द्वारा इन निकायो में आवश्यक नियमित कार्यों के संपादन हेतु मध्य प्रदेश नगर पालिका नियम अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग में लाते हुए निर्वाचित परिषद का कार्यकाल समाप्त होने की तिथि में आम निर्वाचन संपन्न होने तथा नगर परिषद गठित होने व कार्यभार ग्रहण करने तक समस्त शक्तियों का कर्तव्य का निर्वाह करने के लिए देवास डीएम  श्रीकांत पांडेय  ने खातेगांव तहसीलदार श्रीमती राधा महंत को नेमावर नगर परिषद मे प्रशासक नियुक्त किया 
हे!तहसीलदार श्रीमती मंहत शीघ्र ही नगर परिषद कार्यालय  नेमावर पहुंचकर पदभार ग्रहण कर  विधिवत प्रशासक का कार्यभार संभालेगी!