अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
म प्र अ जा संगठन के तत्वधान में डॉ अंबेडकर भवन खातेगांव में तहसील स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया l मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विजय पवार एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव रामहेत सूर्यवंशी एवं प्रदेश सचिव डॉ जीपी कटारिया तथा विशेष अतिथि जिला उपाध्यक्ष देवास हरिप्रसाद हरियाले एवं तहसील अध्यक्ष खातेगांव श्री गणेश शिवरा की अध्यक्षता में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया बैठक में उपस्थित सभी सामाजिक बंधुओं ने अपने अपने विचार रखें प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विजय पवार ने कहा कि हमें मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति मैं बटे समस्त सामाजिक बंधुओं को एक मंच पर आना होगा तभी संगठन मजबूत होगा !
इसके पश्चात तहसील स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया ।जिसमें निन्न में सामाजिक बंधुओं को पदों पर मनोनीत किया गया l
समिति संरक्षक जगदीश प्रसाद कुलारे कृषि विस्तार अधिकारी खातेगांव तहसील महासचिव
राधाकिशन नागले प्रधानाध्यापक नेमावर सेक्टर प्रभारी गंगा प्रसाद बकोरे अजनास सेक्टर प्रभारी
जितेंद्र पवार विक्रमपुर सेक्टर प्रभारी तहसील सचिव जगदीश कदम प्रधानाध्यापक खातेगांव जगदीश पिपलोदिया सरपंच भील खेड़ी तहसील सह सचिव गणेश लोंगरे बड़दा कोषाध्यक्ष श्री कन्हैया मालवीय खातेगांव प्रवक्ता दिनेश चौधरी नेमावर रामराज जुखारे राजोर मीडिया प्रभारी संतोष भास्कर को पद पर मनोनीत किया गया l इस अवसर पर सामाजिक बंधुओं ने तहसील कार्यकारिणी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी तहसील उपाध्यक्ष रामकृष्ण हिरवा महासचिव अमृत मेहंदिया सचिव सुरेश भीयाणा नगर उपाध्यक्ष मैकमिलन पवार महेश कौशिक हेमंत चंदेल आदि की उपस्थिति में बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई l
0 टिप्पणियाँ