गोंड समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 3 मई को कृषि उपज मंडी प्रांगण खातेगांव में

समाज जनों की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय
---------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
गोंड समाज महासभा जिला समिति देवास व गोंड समाज कल्याण समिति नेमावर के संयुक्त रूप से डॉ.भीमराव अम्बेडकर भवन, कन्नौद में समिति के अध्यक्ष हीरालाल उईके सतवास की अध्यक्षता में तथा समाज के वरिष्ठ लक्ष्मण उईके, राधेश्याम मर्स कोले मार्गदर्शन में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें गोंड समाज का 30 वॉ सामूहिक विवाह सम्मेलन 3 मई 2020 को स्थान कृषि ऊपज मंडी समिति, प्रांगण खातेगांव में सर्व सम्मति निर्णय लिया, विवाह समिति का गठन 1 मार्च 2020 रविवार सामुदायिक भवन तालाब के सामने खातेगांव, बैठक में किया जावेगा! यह जानकारी महासभा के जिला सचिव रामबकस मर्सकोले शिक्षक ने दी समाज के उपस्थित वरिष्ठजन रमेश उईके पटवारी, रामदेव सरलाम बी. आर. सी. खातेगांव, आनंद करपे, मुकेश सरलाम, दोलतराम सरलाम, अजय मर्सकोले, मुकेश कुमरे, राधेश्याम सरलाम, श्रीमति सीमा सरलाम रामभरोस उईके, सुरेश इवने जीवन इवने, गोपाल भलावी राकेश धुर्वे, सुरेश उईके उपस्थित थे ।