अंतरराज्यीय लकड़ी चोर गिरोह के 5 सदस्य धाराएं खिबनी अभ्यारण से खैर की लकड़ी चुराकर अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचते थे
--------------
अनिल उपाध्याय 
खातेगांव/
देवास जिला स्थित खिबनी अभ्यारण से खैर की लकड़ी चुराकर हरियाणा सोनीपत के कत्था उद्योगों में बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का वन विभाग ने भंडाफोड़ किया है !मामले में राज्य स्तरीय टाइगर स्ट्राइक फोर्स सीहोर वन मंडल और इंदौर क्षेत्र टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरोह के पांच सदस्यों को हिरासत में लिया !इसमे गिरोह का सरगना भी शामिल हे!
स्ट्राइक फोर्स ने गिरोह के कब्जे से 164 मैट्रिक टन लकड़ी जप्त की है !स्ट्राइक फोर्स के रितेश सिरोठिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि गिरोह लंबे समय से मध्यप्रदेश में सक्रिय था!
 मुखबिर की टीम मिलने के बाद घेराबंदी कर आरोपी भूपेंद्र सिंह दिल्ली, सन्नी उर्फ राजवीर सिंह दिल्ली ,रामवीर सिंह उर्फ सोनू पानीपत ,मोहम्मद इकबाल हरियाणा और शहजाद अली गुजरात को गिरफ्तार किया हे!पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकारा कि वे मध्य प्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र गुजरात के वन और राजस्व क्षेत्रों से लकड़ी चुराकर कत्था उद्योगों को बैचते थे!