खातेगांव क्षेत्र में अलग-अलग मामलों में तीन शव बरामद ,दो युवकों की सड़क दुर्घटना में तो एक युवक की अत्यधिक शराब पीने से हुई मौत,

तीनों मृतक युवक का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंपा,


---------------
अनिल उपाध्याय खातेगांव देवास
----------------------
खातेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को तीन युवकों के एक साथ पीएम होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई पहला युवक का शव खातेगांव नेमावर मार्ग पर दुलवा के पास कि दूसरे युवक का शव खातेगांव नसरुल्लागंज मार्ग पर स्थित बोरदा के पास एक नाले के पास पड़ा मिला वहीं तीसरा युवक का शव खातेगांव अजनास मार्ग पर पुष्पदीप स्कूल के कुछ ही दूरी पर पड़े होने की सूचना पर पुलिस एवं डायल हंड्रेड ने मौके पर पहुंचकर शव को खाते का अस्पताल पहुंचाया जहां तीनों युवकों के शवों का पीएम का शव परिजनों को सौंप दिया दो युवकों की मौत सड़क दुर्घटना में होना बताया जा रहा है जबकि एक युवक की अत्यधिक शराब पीने से मौत का मामला सामने आया है