--------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
रविवार को खातेगांव तहसील के ग्राम घोड़ीघाट में रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता महिला वर्ग एवं पुरुष पर के लिए आयोजित की गई थी !प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 16 एवं महिला वर्ग में 8 टीमों ने हिस्सा लिया | साथ ही दोपहर 2 बजे ग्रामिणों की उपस्थिति में विधायक आशीष शर्मा एवं अतिथियों के करकमलों से घोड़ीघाट के प्रवेश द्वार का भूमिपूजन किया गया | इस प्रवेश द्वार हेतु विधायक निधी से 2 लाख रू दिए जाएंगे |
उमेश विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला वर्ग में 7 हजार रू का प्रथम पुरस्कार कस्तुरबा गाँधी छात्रावास खातेगाँव की लड़कियों ने जीता | 5 हजार रू का द्वितीय पुरस्कार शासकीय स्कूल ओलम्बा की छात्राओं ने जीता | ये राशी क्रमशः श्रवण शेखावत सरपंच घोड़ीघाट एवं डॉ. जगदीश तिवारी रिछी वालों की ओर से प्रदान की गई |
इसके पश्चात पुरूष वर्ग की रस्साकशी में प्रथम स्थान पर हरदा जिले की नीमगाँव ए ने बाजी मारी | दूसरे स्थान पर ग्राम हीरापुर, तीसरे पर खमलाय तथा चतुर्थ स्थान पर नीमगाँव बी टीम रही | विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमश: प्रथम 11 हजार रू अटल विश्नोई, जॉन डियर ट्रेक्टर हरदा द्वारा, द्वितीय 7 हजार रू ईश्वर विश्नोई, प्रदेश मीडिया प्रभारी अभाविश्नोई युवा संगठन, तृतीय 5 हजार रू ललित विश्नोई भाजपा मंडल उपाध्यक्ष एवं हरिओम विश्नोई अध्यक्ष, चतुर्थ पुरस्कार 3 हजार रू कपिल विश्नोई सेठ, चंदवाना की ओर से दिए गए | श्री जम्भ एटीट्यूड स्पोर्ट्स संचालक धीरेन्द्र विश्नोई के द्वारा सभी विजेताओं व अतिथियों को ट्राफी प्रदान की गई सुबह से देर शाम तक आयोजित इस प्रतियोगिता का संचालन हेमराज पंवार गुरूजी, रामदीन विश्नोई, ईश्वर विश्नोई ने किया | निर्णायकों की भूमिका शिवप्रसाद जाणी, योगेश जाणी, रामसुख बेनिवाल, दिनेश पवार, पूनम गीला, राजू इरावां ने निभाई | सेठी सारन ने स्कोरर की भूमिका निभाई | मुख्य अतिथि के रूप में विधायक आशीष शर्मा, विशेष अतिथि हरदा जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार, अभा विश्नोई युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष सुहागमल पवार व अध्यक्षता बालाराम साऊ घोड़ीघाट ने की | अतिथियों ने विजेता टीमों के कप्तान व कोच को साफा पहनाकर, शील्ड व नगद पुरस्कार से सम्मानित किया ! आयोजन में बड़ी संख्या में देवास, हरदा, खंडवा, सीहोर जिले के खिलाड़ी व दर्शक शामिल हुए | इस सफल आयोजन में रोहित विश्नोई, राजेश विश्नोई, राजू विश्नोई, मिथलेश जाणी, पूनम विश्नोई, सतीश विश्नोई, अजीत विश्नोई, धीरेन्द्र विश्नोई, अनिल विश्नोई, बृजभूषण विश्नोई, लोकेश विश्नोई आदि की मुख्य भूमिका रही |
0 टिप्पणियाँ