--------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
सोमवार दोपहर को इंदौर से बिजवाड़ की ओर आ रहे खाली लोडिंग वाहन कालापाठा के समीप संतुलन बिगड़ने से पलट गया। जिससे वाहन मे सवार तीन महिलाएं घायल हो गई। सूचना मिलने पर बिजवाड 100 डायल के पायलट दीपेंद्र नागर व आरक्षक सुधीर ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को सिविल अस्पताल कन्नौद पहुंचाया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। लोडिंग वाहन पलटने से हुई दुर्घटना मे महुडिया निवासी डुडी बाई पति साई सिंह 50 साल, ओरिया बाई पति नान सिंह 40 साल और जाडली बाई पति तिवार सिंह निवासी महुडिया घायल हो गई। अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि खाली लोडिंग वाहन कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था लोडिंग वाहन नया होने के कारण उसमें नंबर भी अंकित नहीं थे