बदहाल :सड़क इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे बड़े गड्ढों में तब्दील
पुराने पेट्रोल पंप के सामने का गड्ढा बना जानलेवा,


--------------------
संवाददाता
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
------------------
इंदौर -बैतूल नेशनल हाईवे 59a पर खातेगांव संदलपुर के बीच खातेगांव से कुछ किलोमीटर दूरी पर स्थित पुरानी पेट्रोल पंप के सामने वाला गड्ढा इन इन दिनों जानलेवा साबित हो रहा है! nh59 के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही कहें या मनमानी के चलते कुछ मीटर का सड़क मार्ग खोदकर पटक दिया गया है! जिसके कारण दुपहिया वाहन चालक आये दिन हादसे का शिकार हो रहे हे!वाहनों की क्रासिग एवं आमने-सामने आने पर दुर्घटना की स्थिति निर्मित हो रही है! सड़क के नीचे ऊंची होने के कारण कई बार टू व्हीलर गाड़ी वाले हादसे का शिकार हो रहे हैं! लेकिन जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रह है! एनएच विभाग के साथ ही लोक निर्माण विभाग भी उदासीन बना हुआ हे! गड्ढे एवं सड़क की दुर्दशा के कारण100 डायल के कर्मचारी व पुलिस क्रमियो को परेशान होना पड रहा हे! क्यो की सडक दुर्घटना मे घायल को अस्पताल ले जाना पड़ता है! वाहन चालक सहित नागरिकों ने सड़क दुरुस्ती की मांग की है!