------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/ 
अंचल के खेतों में इन दिनों हरियाली छाई हुई है! रवि की लहलहाती फसलों को देखकर किसान आनंदित है !बरसों बाद गैहू और चने की जोरदार पैदावार की आशा मे किसानों की उम्मीद परवान पर है! यदि आने वाले दिनों में प्राकृतिक और मौसम ने साथ दिया तो पिछले वर्षों से लगातार हो रहे नुकसान से किसानों को राहत मिल सकती है फिलहाल अंचल के खेतों में गेहूं की फसल पर बालियां झूम रही है तो चने की फसल में फूल के बाद दाने भी आ गए हैं!

गेहूं का रकबा बढ़ा,
-----------------
इस साल ब्लॉक में चने के पैसे गेहूं का रकबा ज्यादा बढ़ा है जानकारी के अनुसार खातेगांव ब्लॉक में रवि की फसल की बुवाई करीब 6730070 एक्टर में हुई है इसमें चने का रकबा 25000 हेक्टर है तथा गेहूं का रकबा 41000 हेक्टर मैं!

रवि फसल पर रब मेहरबान
------------
क्षेत्र के विभिन्न गांव में रवि की फसलें में कुछ गांव को छोड़कर अब तक किसी भी तरह के बड़े रोग या प्राकृतिक आपदा का प्रकोप नहीं होने के कारण अच्छी पैदावार होने की उम्मीद लगाई जा रही पिछले 2 सप्ताह से बढ़ रही ठंड भी फसलों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है इसको लेकर क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दिखाई दे रही है