छीपा समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन 16 फरवरी को भोपाल में,
आयोजन में युवा परिषद की नवीन कार्यकारिणी भी लेगी शपथ
--------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
समाजोत्थान में सतत अग्रसर श्री वैष्णव छीपा समाज भोपाल द्वारा आगामी 16 फरवरी, रविवार को भोपाल में समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन का अभिनव आयोजन रखा गया है, जिसमे एक मंच पर प्रदेश भर के विवाह योग्य युवक - युवती अपना परिचय देकर अपने हमसफ़र चुनने की राह को आसान करेंगे।।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि - श्री बूटासिंह जी धोरेटिया- नईदिल्ली, (राष्ट्रीय महामंत्री - अखिल भारतीय श्री नामदेव छीपा महासभा), विशिष्ट अतिथि - सुश्री रेखा वर्मा (पूर्व महापौर, देवास) एवं जे. पी. धनोपिया (अध्यक्ष - प्रांतीय नामदेव छीपा महासभा, मध्य प्रदेश) की अध्यक्षता व प्रांतीय नामदेव छीपा महासभा के समस्त पदाधिकारियों और समाज के वरिष्ठ जनों की गरिमामय उपस्थिति में श्री नामदेव छीपा युवा परिषद मध्य प्रदेश के नवागत अध्यक्ष दीपक उज्जैनिया के नेतृत्व में नवीन युवा कार्यकारिणी का गठन और पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण भी संपन्न होगा। आयोजन में संपूर्ण प्रदेश के विभिन्न नगरों और जिलों से पधारे पदाधिकारी व समाजबंधु प्रांतीय अधिवेशन में समाज उत्थान के कार्यों में सहभागिता प्रदान करेंगे। श्री नामदेव छीपा युवा परिषद सचिव आशीष नामदेव ने बताया कि युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजन समिति, भोपाल के संयोजक- कैलाश नारायण पंवार, अध्यक्ष- कमलेश आर्य , स्वागताध्यक्ष - आर जी ठाकुर, महासचिव - जगदीश डोनी व समिति पदाधिकारी द्वारा मध्यप्रदेश में समाज की सभी समितियों को आमंत्रित किया गया है ।।उक्त जानकारी देते हुए युवा परिषद प्रदेश कार्यसमिति के नारायण उज्जैनिया व कार्यवाहक देवास जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे (खातेगांव) ने समस्त समाजबंधुओं से अधिकाधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।।
0 टिप्पणियाँ