----------------------
संवाददाता
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
-----------------------------
खातेगांव आद्यगौड़ ब्राह्मण समाज खातेगांव द्वारा सभी समाज जनों से आव्हान किया है! कि 23 फरवरी रविवार को सर्व ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु एक बैठक का आयोजन बरछा रोड स्थित आधगौड़ ब्राह्मण समाज भवन पर दोपहर 2:00 बजे से रखा गया है । जानकारी देते हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष श्यामलाल तिवारी काकरिया, खातेगांव आधगौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अजय तिवारी एवं पूर्व अध्यक्ष छगनलाल पुरोहित हरिओम पुरोहित सहित समाज जनों ने उक्त बैठक में सभी सामाजिक बंधुओं से उपस्थित होने की अपील की ।
0 टिप्पणियाँ