कार्रवाई :सागौन के 14 लट्ठे 1लांख रूपये की इंजिन लगी नाव जप्त,
पकड़े गए पांचो आरोपी देवास जिले के खातेगांव के
इंदिरा सागर के बैक वाटर क्षेत्र से तस्कर काट रहे सागौन
वन विभाग की टीम ने नाव से ले जाते पांच को पकड़ा
-----------------
✍✍✍✍
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/देवास
इंदिरा सागर डैम के बैक वॉटर क्षेत्र में पानी कम होते ही सागौन तस्कर सक्रिय हो गए हैं। हंडिया रेज के रामपुरा बीट में नर्मदा से रेत चुराने वाली नाव से सागौन की तस्करी करते 5 आरोपियों को बन विभाग की टीम ने शुक्रवार देर शाम पकड़ा। तस्करों को नाव से सगौन लठ्ठे देवास तरफ ले जाने की तैयारी करते समय बन विभाग की टीम ने जोगा से किराए की बोट लेकर नर्मदा में
5 किलोमीटर सफर तय कर रामपुरा जाकर पकड़ा। आरोपियों के पास से 50 हजार रुपए कीमत के सागौन के 14 लठ्ठे. 1 लाख रुपए की इंजन लगी नाव, दो आरे जब्त किए हैं। गिरफ्तार पांचों आरोपी देवास जिले के खातेगांव तहसील के ग्राम लोरास के निवासी बताया जाते हे! इसमें चार मजदूर और एक सागौन माफिया है। इंदिरा सागर के बैक बॉटर क्षेत्र में हरदा जिले के अंतिम छोर पर बसे हॉडिया
रेंज के रामपा बोटका अधिकांश
हिस्सा बैक वाटर के कारण 6 माह पनी में डूबा रहता है। फरवरी से धीरे-धीरे पानी
कम होना शुरू होता है। इसी दौरान से सागोन माफिया सक्रिय हो जाते हैं। प्रभारी रेजर केएल मंडलेकर ने बताया कि बैंक बटर क्षेत्र में सागीन के पेड़ काटने की मुखबिर से सूचना मिली थी। इसके बाद कार्रवाई की 50 हजार रुपए कीमत की 0.749 घन मीटर सागौन के लड्डे, इंजन लगी नाव और पेड़ काटने में उपयोग आने वाले दो आरे पकड़े हैं। मौके पर पेड़ कटे मिले : वन विभाग के रेंज ऑफिसर ने कहा सूचना पर की कार्रवाई जोगा गांव से बोट किराए पर लेकर 5 किमी ये हैं आरोपी नर्मदा में सफर कर रामपुरा पहुंची टीम ने देवास जिले के खातेगांव तहसील के लौरास निवासी शंकर पिता जगनाथ (45) यही के चार अन्य मजदूरों को लेकर सागौन के पेड़ काटने के लिए रामपुरा बीट के बैक वाटर क्षेत्र में नाव से सागौन काटने पहुंचा था। मजदूरों में भगतराम पिता जगदीश (26),साहेब सिंह
पिता अर्जुन सिंग बोरकू (26), विनोद पिता दिलीप कोरकू (30) और कन्यालाल पिता लालसिंह (26) शामिल हैं। हंडिया से सड़क मार्ग से रामपुरा जाने के लिए एक ही रास्ता है। सड़क मार्ग से टीम रामपुरा पहुंची तो तस्कर नाव से देवास जिले के सतवास की ओर भाग जाते। इसी वजह से परिक्षेत्र सहायक संजय प्रधान, बीट गार्ड अजय दमाहे. पुष्पेंद्र मिश्रा, वनपाल चरण परते के साथ प्रभारी रेंज रामपुरा ने पहुंचकर रेज अधिकारी मंडलेकर ने जोगा गांव से मोटर बोट किराए से ली।
इंदिरा सागर के बैग वाटर में पढ़ने वाली रामपुरा बीच में पेड़ कटाई की मुखबिर से सूचना मिली थी सड़क मार्ग से जाने पर तस्कर भाग जाती इसलिए जलमार्ग से रामपुरा पहुंचकर पांचों आरोपियों को धर पकड़ आरोपियों से काटे गए तीन पेड़ के लट्ठे एवं सामग्री जप्त की लौटते समय वन विभाग की टीम अपनी बोर्ड में मुख्य आरोपी को लेकर वहीं जप्त की गई नाव में चार आरोपी बीड कार्ड व अन्य सहित लकड़ी लेकर आ रहे थे तभी नाव जोगा रामपुर के बीच नर्मदा में बंद हो गई ना विनजीन के निचले हिस्से में मछली मारने के लिए लगाया गया जाल फस गया बीड काटने खांसी मशक्कत के बाद जाल को काटकर नाव से निकाला इस दौरान एक अधिकारी कर्मचारी और आरोपियों की जान सांसत में थी
पकड़े गए पांचो आरोपी देवास जिले के खातेगांव के
इंदिरा सागर के बैक वाटर क्षेत्र से तस्कर काट रहे सागौन
वन विभाग की टीम ने नाव से ले जाते पांच को पकड़ा
-----------------
✍✍✍✍
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/देवास
इंदिरा सागर डैम के बैक वॉटर क्षेत्र में पानी कम होते ही सागौन तस्कर सक्रिय हो गए हैं। हंडिया रेज के रामपुरा बीट में नर्मदा से रेत चुराने वाली नाव से सागौन की तस्करी करते 5 आरोपियों को बन विभाग की टीम ने शुक्रवार देर शाम पकड़ा। तस्करों को नाव से सगौन लठ्ठे देवास तरफ ले जाने की तैयारी करते समय बन विभाग की टीम ने जोगा से किराए की बोट लेकर नर्मदा में
5 किलोमीटर सफर तय कर रामपुरा जाकर पकड़ा। आरोपियों के पास से 50 हजार रुपए कीमत के सागौन के 14 लठ्ठे. 1 लाख रुपए की इंजन लगी नाव, दो आरे जब्त किए हैं। गिरफ्तार पांचों आरोपी देवास जिले के खातेगांव तहसील के ग्राम लोरास के निवासी बताया जाते हे! इसमें चार मजदूर और एक सागौन माफिया है। इंदिरा सागर के बैक बॉटर क्षेत्र में हरदा जिले के अंतिम छोर पर बसे हॉडिया
रेंज के रामपा बोटका अधिकांश
हिस्सा बैक वाटर के कारण 6 माह पनी में डूबा रहता है। फरवरी से धीरे-धीरे पानी
कम होना शुरू होता है। इसी दौरान से सागोन माफिया सक्रिय हो जाते हैं। प्रभारी रेजर केएल मंडलेकर ने बताया कि बैंक बटर क्षेत्र में सागीन के पेड़ काटने की मुखबिर से सूचना मिली थी। इसके बाद कार्रवाई की 50 हजार रुपए कीमत की 0.749 घन मीटर सागौन के लड्डे, इंजन लगी नाव और पेड़ काटने में उपयोग आने वाले दो आरे पकड़े हैं। मौके पर पेड़ कटे मिले : वन विभाग के रेंज ऑफिसर ने कहा सूचना पर की कार्रवाई जोगा गांव से बोट किराए पर लेकर 5 किमी ये हैं आरोपी नर्मदा में सफर कर रामपुरा पहुंची टीम ने देवास जिले के खातेगांव तहसील के लौरास निवासी शंकर पिता जगनाथ (45) यही के चार अन्य मजदूरों को लेकर सागौन के पेड़ काटने के लिए रामपुरा बीट के बैक वाटर क्षेत्र में नाव से सागौन काटने पहुंचा था। मजदूरों में भगतराम पिता जगदीश (26),साहेब सिंह
पिता अर्जुन सिंग बोरकू (26), विनोद पिता दिलीप कोरकू (30) और कन्यालाल पिता लालसिंह (26) शामिल हैं। हंडिया से सड़क मार्ग से रामपुरा जाने के लिए एक ही रास्ता है। सड़क मार्ग से टीम रामपुरा पहुंची तो तस्कर नाव से देवास जिले के सतवास की ओर भाग जाते। इसी वजह से परिक्षेत्र सहायक संजय प्रधान, बीट गार्ड अजय दमाहे. पुष्पेंद्र मिश्रा, वनपाल चरण परते के साथ प्रभारी रेंज रामपुरा ने पहुंचकर रेज अधिकारी मंडलेकर ने जोगा गांव से मोटर बोट किराए से ली।
इंदिरा सागर के बैग वाटर में पढ़ने वाली रामपुरा बीच में पेड़ कटाई की मुखबिर से सूचना मिली थी सड़क मार्ग से जाने पर तस्कर भाग जाती इसलिए जलमार्ग से रामपुरा पहुंचकर पांचों आरोपियों को धर पकड़ आरोपियों से काटे गए तीन पेड़ के लट्ठे एवं सामग्री जप्त की लौटते समय वन विभाग की टीम अपनी बोर्ड में मुख्य आरोपी को लेकर वहीं जप्त की गई नाव में चार आरोपी बीड कार्ड व अन्य सहित लकड़ी लेकर आ रहे थे तभी नाव जोगा रामपुर के बीच नर्मदा में बंद हो गई ना विनजीन के निचले हिस्से में मछली मारने के लिए लगाया गया जाल फस गया बीड काटने खांसी मशक्कत के बाद जाल को काटकर नाव से निकाला इस दौरान एक अधिकारी कर्मचारी और आरोपियों की जान सांसत में थी
0 टिप्पणियाँ