---------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
देवास कलेक्टर श्रीकांत पांडेय ने शिविर में पहुँचे सभी विभागों के अधिकारियो को लंबित शिकायते के संबंध में अधिकारियों को देवास कलेक्टर पांडेय ने दिशा निदैश दिया ओर निराकरण के निर्देश दिए। देवास डीएम ने बताया कन्नौद, खातेगांव क्षेत्र की लंबित हेल्पलाइन शिकायत का निराकरण करने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया गया है। इसमे लगभग 850 शिकायत लंबित थी जिसमे से 196 शिकायतो का निराकरण मौके पर ही किया जा चुका है। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। देवास कलेक्टर ने प्रत्येक विभागों के स्टालों पर स्वयं जाकर शिकायतों का जायजा लिया। और शिकायतों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
 कलेक्टर ने बताया मुझे बहुत खुशी है कि इन शिविरों में नागरिकों का बहुत सहयोग मिला है। पिछले 3 शिविरों में हमने। 500 शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निवारण किया है।
कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, एएसपी नीरज चौरसिया, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार खत्री, कन्नौद एसडीएम केसी परते, खातेगांव एसडीएम संतोष तिवारी, तहसीलदार श्रीमति राधा मंहत,एस डी ओ पी निर्भयसिह अलावा,टीआई सज्जनसिह मुकाती कन्नौद सीईओ प्रभांशु सिंह, खातेगांव ,सीईओ टीना पवार, नेमावर सीएमओ अनिल जोशी, खातेगांव सीएमओ आनंदीलाल वर्मा,खातेगांव बीईओ किशनलाल उइके, कन्नौद बीईओ गुरुदत्त शर्मा, कन्नौद टीआई जयराम चौहान, एसडीओ कृषि आर के वर्मा, एसडीओ फारेस्ट यादव, बिजली विभाग ब्रजमोहन गुप्ता, गौरव संतोषी, ललित घाणेकर, संजीव बलवंशी, सहित कई अधिकारी कर्मचारी व शिकायत कर्ता मौजूद थे।