भौरासा डॉक्टर एसोसिएशन द्वारा भौरासा थाना पर राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन 

भौरासा रिपोर्टर आनंद ठाकुर! आज नगर भौरासा में डॉक्टर एसोसिएशन के द्वारा राष्ट्रपति के नाम भौरासा थाना पर थाना प्रभारी संजय मिश्रा को एक ज्ञापन सौंपा गया! ज्ञापन में बताया गया कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में डॉ. मोमिता देवनाथ के साथ 9 अगस्त 2024 को हुई ह्रदय बिदारक घटना ने हमारे दिलो को गहरा आघात पहुंचाया है! भारत देश मे जहां नारी की पूजा की जाती है वहा यह अमानवीय कृत्य न केवल एक महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाता है, बल्कि हमारे समाज की गहरी खामीयो को भी उजागर करता है ! आज डॉक्टर एसोसिएशन भौरासा द्वारा डॉ. मोमिता और उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते है, और सरकार से मांग करते हैं कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाही की जाए ताकि भविष्य में भारत की कोई भी बेटी इस तरह के दर्द से न गुजरे! ज्ञापन देते समय समय डॉ.रूप सिंह नागर, डॉ. टी. एस. जैदी, डॉ. अरविंद पौराणिक, डॉ. कमल यादव, डॉ. मोहन माली, डॉ. गोपाल नागर, डॉ. संजय यादव, डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. मनोज पांचाल, डॉ. अजहर मंसूरी, डॉ. मोहसिन खान, डॉ. अर्जुन ठाकुर, डॉ. मोड़ सिंह नागर, डॉ.अबरार खान, डॉ. किशोर चावडा, डॉ. कुलदीप नागर, डॉ. मनोज नागर सहित अन्य उपस्थित रहे!