बैलों से भरा आयसर वाहन भौरासा पुलिस ने पकड़ा, अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज 

भौरासा रिपोर्टर आनंद ठाकुर 

भौरासा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोलासा और जंगीपुर क्रॉसिंग के समीप बैलों से भरा आईसर वाहन भौरासा पुलिस ने पकड़ा! शुक्रवार की रात करीब 2 बजे भौरासा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक लाल रंग की आयसार वाहन जिसका नंबर MP 41 GA 0270 देवास से सोनकच्छ की और गोवंश को क्रूरता पूर्वक भरकर वध करने हेतू आयशर वाहन में ले जाया जा रहा है! भौरासा पुलिस द्वारा भौरासा थाना प्रभारी संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में भौरासा पुलिस नेवरी फाटा पहुंचे ! जहां कार्यवाही हेतु ट्रक की आड़ में खड़े होकर उल्लेखित ट्रक का इंतजार करने लगे! कुछ समय पश्चात् सूचना करता द्वारा दिए गए हुलिए का ट्रक आता दिखा! जिसे बल की मदद से रोकने का प्रयास करते नहीं रुका और तेज़ी से देवास की ओर भगाकर ले जाने लगा इस पर बल द्वारा शासकीय वाहन के द्वारा ट्रक का पीछा करने पर ट्रक चालक ने अपना ट्रक काकड़दा फाटे से ग्राम काकड़दा की और घुमा दिया और अत्यंत तेज़ी से ग्राम काकड़दा, बोलासा, और जंगीपुर गांव क्रास कर जलोदिया की और बड़ने लगा ! इसी बीच ट्रक को रूकवाने हेतु ग्रामीणों को सूचना की गई थी जिस पर ग्रामीणों द्वारा बाबू किर निवासी खुर्द पिपलिया के खेत के पास बने नाले पर ट्रक को रूकवाने का प्रयास किया ग्रामीणों द्वारा ट्रक रूकवाने पर ट्रक में सवार चालक व उसके साथी खेतों में लगी सोयाबीन के बीच गिरते पड़ते भागने में सफल हों गए! तभी मौके पर उपस्थित ग्रामीणों की मदद से ट्रक में बुरी तरह ठूसकर भरे गोवंश को संभाला एवं ट्रक में गिरे पड़े केडो को संभाला ! उक्त ट्रक चला रहे चालक एवं मौके से भागे उसके दो तीन अन्य साथियों का कृत्य धारा 4,6,9 गोवंश वध प्रतिशेष अधिनियम एवं 11 डी पशु क्रूरता अधिनियम का पाया जाने से मौके पर ट्रक एवं बैलों के फोटोग्राफ लिए गए व मौके पर ट्रक क्रमांक MP 41 GA 0270 को जब्त किया गया! वाहन में भरे बैलों व केडो को शंकरगढ़ स्थित गो शाला में सुरक्षित छोड़ा गया! उक्त कार्यवाही में सब इंस्पेक्टर राकेश सिंह, प्रधान आरक्षक 180 कमल वर्मा, आर.1064 दीपक व सै.116 कमल, सै.205 सुभाष दुबे, आर.190 जितेन्द्र तोमर सहित ग्रामवासियों की अहम भूमिका रही !