रिपोर्टर आनंद ठाकुर

भोरासा नगर के वार्ड क्रमांक 15 में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री महर्षि वाल्मीकि जी का प्रकट उत्सव आज बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया महर्षि वाल्मीकि यह नाम ऐसा है जिसे हर कोई जानता है क्योंकि वाल्मीकि महर्षि तब कहलाए जब उन्होंने रामायण की रचना की थी भगवान राम का नाम उल्टा मरा मरा रटते रटते वाल्मीकि महर्षि हो गए इसीलिए कहा जाता है कि अगर सच्ची श्रद्धा हो तो भगवान किसी को भी महर्षी बना सकते हैं और उसका प्रमाण है महर्षि वाल्मीकि ,वाल्मीकि मित्र मंडल के द्वारा वार्ड क्रमांक 15 में महर्षि वाल्मीकि को पुष्प माला पहना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया आज सुबह से ही वार्ड क्रमांक 15 के निवासी वाल्मीकि समाज जनों में उत्साह का माहौल देखा गया शाम को यहां प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सुंदरकांड मंडल द्वारा सुंदरकांड व सुंदर सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई साथ ही समाज जन द्वारा द्वारा महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष संजय कुमार जोशी ,पार्षद प्रतिनिधि रोहित जायसवाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज शुक्ला एवं समस्त समाज जन द्वारा श्री वाल्मीकि जी का पूजन पाठ कर आरती उतारी उतारी गई तत्पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया इस अवसर पर जुगल फतरोड ,दिलीप फतरोड, अशोक फतरोड,( कप्तान) शांति लाल फतरोड ,अर्जुन फतरोड ,सतीश फतरोड, संदीप फतरोड, भरत फतरोड, सुभाष फतरोड, कृश फतरोड, राज फतरोड, जय फतरोड देवराज फतरोड, तुषार फतरोड, ईशु फतरोड,अंशु फतरोड, गब्बू कलोसिया, निलेश धौलपुर, सहित वाल्मीकि मित्र मंडल के सदस्यगण मौजूद रहे