देवास आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर जिले के संयुक्त संगठनों ने धरना प्रदर्शन कर रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा
रिपोर्टर आनंद ठाकुर
देवास। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सेंधव एवं अजय सिंह गौड ने बताया कि आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल के आह्वान पर देवास अधिकांश संगठनों के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विशाल रैली के रूप में देवास जिले के शिक्षकों द्वारा अपनी पुरानी पेंशन सहित अपनी विभिन्न लंबित मांगों को मांगों को पूरा करने एवं विभिन्न समस्याओं के निराकरण के संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें विश्वामित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते, गंगा सिंह सोलंकी, दुर्गेश जाजू, सहज सरकार, साबिर शेख, दिनेश चौधरी, सैयद मोकित अली, गिजेंद्र वर्मा, बुरहानुद्दीन बोरा, रामभरोस परमार, योगेंद्र सिंह रैकवार, जसवंत सिंह कुशवाह, संतोष जोशी, अजय जाट, दीपक वर्मा, अरविंद सिंह सेंधव, अखिलेश पंचोली, हंसा चौधरी, सुनीता राणा, राजेश चौहान, राजेश चक्र्रवर्ती, नानूराम बोंदड़, सुभाष , कुंता मालवीय, अशोक राठौर, मानसिंह सेंधव, अश्विन मिश्रा, आदेश निगम, संदीप धाकड़, जितेन्द्रसिंह बघेल, राजेंद्र अंसल गिरीश कुशवाह निर्दोष तिर्की श्रीमती लाड कुमार राजपूत सोनू कुमार राजपूत बबीता करवा दिया सुनीता सिसोदिया सिंह जय सिंह संजय सिंह जायसवाल जीवन सिंह सेंधव दिलीप मालवी कैलाश चंद्र पीलोदिया सहित सैकड़ों साथी उपस्थित थे। सभी जिला अध्यक्षों ने बताया कि हमारे संवर्ग के साथ दुव्र्यवहार किया जा रहा है। उन्हें बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन वंचित रखा जा रहा है। जबकि ज्ञातव्य रहा है कि नई पेंशन स्कीम के तहत के तहत रिटायर्ड शिक्षकों को मात्र 800रू, 600रू ऐसी पेंशन मिल रही है जो उनकी दवा गोली को लाने के लिए भी पर्याप्त नहीं है। अपनी पुरानी पेंशन की महत्वपूर्ण मांग को लेकर शिक्षक संगठन ने अब अपने इरादे जाहिर कर दिए है। जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है और अब हम इसे पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। यह तो बस शुरुआत मात्र है 13 सितंबर से राजधानी भोपाल में तिरंगा रैली निकालकर आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा। आभार प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय सिंह गौर ने माना।
0 टिप्पणियाँ