सोनकच्छ ,भौरासा
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरासा में भवरमाल का लगा छत्ता
रिपोर्टर आनंद ठाकुर (90092 46030)
भोरासा नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैं स्कूल की दीवार पर पिछले कई महीनों से भंवरमाल का छत्ता है जिससे यहां पढ़ने वाली बच्चियों मैं डर व भय बना रहता है वही यहां पर इस स्कूल के आसपास भी कई अन्य स्कूल बच्चों के बने हुए हैं जिनमें पूरे स्कूल ग्राउंड के अंदर बने स्कूलों में हजारों बच्चे पढ़ने आते हैं वही यहां देखा जाए तो इस स्कूल ग्राउंड में लगभग प्राथमिक हाई सेकेंडरी मिडिल सभी स्कूल यहां मौजूद है आपको बता दें कि 19 -7-2022 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरासा के द्वारा नायब तहसीलदार सुभाष कुमार सुनेरे को एक लिखित में आवेदन दिया गया था जिसमें कहा गया था कि नगरीय निकाय चुनाव मतगणना स्थल पर जो कि इसी स्कूल में बनाया गया था से मधुमक्खी छत्ता हटवाने की मांग की गई थी जिस पर से नायब तहसीलदार सुभाष सुनेरे द्वारा संबंधित अधिकारी फॉरेस्ट विभाग को लेटर पहुंचा दिया गया था लेकिन फॉरेस्ट अधिकारियों के द्वारा आज दिनांक तक उस भंवरमाल के छत्ते को नहीं हटाया गया जबकि यहां स्कूल में हजारों बच्चे पढ़ते हैं व अन्य लोग भी यहां से निकलते हैं अगर यह भवरमाल यहां से उड़ती है तो कई लोगों को घायल कर सकती है व बच्चों की जान जोखिम में डाल सकती है इस कैंपस में जितने भी स्कूल हैं उनके शिक्षकों के द्वारा अभी तक इसे हटवाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिसको लेकर मीडिया के द्वारा इस स्कूल की प्रभारी प्राचार्य मोहिनी निर्मल से चर्चा की गई है उन्होंने कहा गया कि हमने फॉरेस्ट विभाग तक अपनी बात नायाब तहसीलदार साहब के जरिए अपनी बात पहुंचाई है जल्द ही उन्होंने इसे हटाने का आश्वासन दिया है ।
0 टिप्पणियाँ