नेहरू युवा केंद्र, खंडवा द्वारा किया गया विकासखंड स्तरीय भाषण प्रतियोगिता व विकास दिवस कार्यक्रमों का आयोजन


राहुल जाट रिपोर्टर

नेहरू युवा केंद्र, खंडवा द्वारा जिला युवा अधिकारी श्रीमती पूजा कौशिक जी के निर्देशन में एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में विकासखंड स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विकासखंड किल्लौद , पंधाना  और हरसूद के होनहार युवा प्रतिभागियों ने बड़ चढ़ कर भाग लिया। साथ ही भारत @ 2047 के विषय पर युवाओं ने अपने विचारों की अभियक्ति दी । जिसमें विकासखंड किल्लौद , पंधाना और हरसूद से युवाओं ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थानों पर अपना नाम दर्ज किया। विजेता सभी प्रतिभागी जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे।  इसी के साथ केंद्र कार्यालय में कार्यरत सभी विकासखंडों के राष्ट्रीय  युवा स्वयंसेवकों के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस को  विकास दिवस के रूप में मनाते हुए विविध प्रकार की गतिविधियां जैसे कि स्वच्छता / श्रमदान रैली, प्लाग रन, हाट - बाजारों की साफ- सफाई, सेमिनार , केंद्र सरकार की विकासात्मक योजनाओं पर संगोष्ठी, पोस्टर मेकिंग, नारे लेखन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें युवा / महिला मंडल सदस्यों, ग्रामीण जनता, स्कूली व महाविद्यालयी विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी श्रीमती पूजा कौशिक जी ने यही संदेश दिया कि प्रत्येक भारतीय का यह दायित्व है कि अपने राष्ट्र, प्रदेश, शहर व गांव को हमें मिलकर प्रगति के पथ पर अग्रसर करना है। जैसा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के द्वारा विकास के प्रत्येक क्षेत्र में अविरल गति से कार्य किए जा रहे है ताकि भारत वर्ष अपने स्वर्णिम इतिहास को पुनः प्रतिस्थापित करने में सफल हो पाएं। चाहे फिर वो शिक्षा के क्षेत्र में नई शिक्षा प्रणाली हो, विज्ञान के क्षेत्र में नवीन अनुसंधान हो, कृषि के क्षेत्र में जैविक खेती और किसानों के सम्मान में विविध प्रोत्साहन की योजना,स्वरोजगार व उद्योग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन करना हो आदि को राष्ट्र को समर्पित किया है। राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत देश का नया स्वरूप निर्धारित करने के प्रयत्न में निरंतर कार्यरत है। इस हेतु हम सभी भारतवासियों को सरकार की योजनाओं, कार्य प्रणालियों में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करना चाहिए।