ग्राम पंचायत तजपुरा के सरपँच और सचिव की अनोखी पहल के द्वारा दिनों दिन ग्राम तजपुरा चहोमुखी विकास की और अग्रसर हो रहा है।
राहुल जाट
इसी कड़ी में पँचायत ने पहल करते हुये खाली पन्नी प्लास्टिक संग्रहण हेतु जालीदार बॉटल ग्राम में 2 सामुदायिक स्थानों पर रखी । तथा लोगो को इसमें ठोस कचरा प्रबंधन के तहत खाली पन्नी , प्लास्टिक डालने की अपील की । तथा शासकीय भवनों के लिये ग्राम पंचायत भवन में 1 संग्रहण जालीदार बॉक्स रखा गया। ग्राम पंचायत द्वारा slwm योजना के तहत प्रतिदिन अच्छे कार्य किये जा रहे है ताकि ग्राम पंचायत तजपुरा ओडीएफ प्लस में स्वच्छता में नम्बर 1 आ सके। ग्राम पंचायत क्षेत्र में सामुदायिक स्थानों पर नाडेप , सोखपीट , लिजपीट बनाये जा रहे है साथ कि कचरा प्रबंधन हेतु सेग्रीगेशन सेट निर्माण कार्य , स्वच्छता परिसर निर्माण कार्य प्रगतिरत है। सचिव महेन्द्र सिंह राजपूत के द्वारा ग्रामीण जनता से अपील की आप हम सब मिलकर एक संकल्प लेकर स्वच्छता में सर्वश्रेष्ट कार्य करते हुये ग्राम को पन्नी प्लास्टिक मुक्त , बनाये। ठोस और तरह कचरा प्रबंधन हेतु हर सम्भव प्रयास ग्राम पंचायत द्वार किये जा रहे हैं सभी ग्रामीण जनता भी स्वच्छता की पहल में अच्छा योगदान दे रहे है इस मौके पर उपसरपंच राजेश पटेल खैरवा, महेन्द्र सिंह राजपूत सचिव , अंकित यादव रोजगार सहायक , भगवान सिंह तोमर ,लवेंद्र सरवर, पंच बलराम मालवीय , सन्तोष नागराज , धीरसिंह मौर्य , पर्वत , सोहन जादम , गणेश राठौर , दिनेश राठौर ,सम्पत काका जाट , राजेश राठौर , शुभम राठौर आदि मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ