ग्राम पंचायत भवन तजपुरा में शासन के आदेशानुसार ग्राम मलगाँव कला दिनांक 09/03/2022 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में विशेष महिलाओ के सम्मान
हेतु ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मातृशक्ति माताओं , बहनों का पुष्पहार से द्वारा सम्मान किया गया। इसके पश्चात महिला सशक्तिकरण विजन , बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ योजना , महिलाओ के मध्य स्वच्छता सभा पर चर्चा की गई । साथ ही ग्राम में गौरव दिवस मनाने के सम्बंध में रामनवमी का दिन निश्चित किया गया। ग्राम गौरव दिवस के आयोजन के अंर्तगत प्रेम , सदभाव , समरसता और खूबसूरत इतिहास , संस्कृति धरोहर और विशिष्टताओं के प्रति गौरव की भावना को जाग्रत करने के उद्देश्य से गौरव दिवस मनाने का सर्वसम्मति के साथ निर्णय लिया गया। सचिव महेन्द्र सिंह राजपूत ने सभी ग्रामीणों से अपील की आने वाले माह की 10 अप्रैल 2022 रामनवमीं पर हम सब मिलकर धूमधाम के साथ ग्राम जन्मदिन मनाने हेतु गौरव दिवस मनाएंगे। आप सभी सहसम्मान सादर आमंत्रित हो। इस मौके पर श्रीमती भावना दुबे शिक्षक , कल्पना पोहेकर ए .एन. एम. , टिंकल पाटिल सी एच ओ , जानकी बाई मौर्य , क्षमा मालवीय आगनवाड़ी कार्यकर्ता , बसन्ता बाई , चंदा बाई , गौरा बाई , रागिनी सोनी , धीरसिंह मौर्य , रमेश आदि मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ