सोनकच्छ ,भौरासा
भगवान शिव की सवारी नंदीगण ने पिया पानी और दूध,
मंदिरों में लगी भक्तो की भीड़,
देवास रिपोर्टर आनंद ठाकुर
सोनकच्छ सहित आसपास के क्षेत्रों में आज शिव मंदिरों में भारी भिड़ लगी है।वो भी भगवान शिव की सवारी नंदीगण को पानी और दूध पिलाने के लिए महिलाओं में होड़ सी मची हुई है।
जी हा नंदीगण के पानी और दूध पीने की खबरे आग की तरह फेल रही है और लोगो को जैसे खबर लगी वो सीधे कलश हाथ में लिए मंदिर पहुंच कर नंदीगण को पानी और दूध पिला रहे है। जिसे देख लोग बहुत प्रसन्न हो रहे हैं। देवास जिले के अधिकांश गावो से पानी पीने की खबरे आ रही हे। प्रकृति की इस घटना को कोई चमत्कार कहे या विज्ञान का करिश्मा। लोग तो इसे शिव का चमत्कार ही मान रहे हैं
0 टिप्पणियाँ