विश्व बैंक परियोजना एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर गाइडेंस के अंतर्गत
राहुल जाट
आज दिनांक 04 /03/2022 को राधा स्वामी स्कूल टिमरनी में स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय हरदा के नियमित विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण प्राचार्य डॉ संगीता बिले एवं रूसा प्रभारी डॉ धीरा शाह के निर्देशन में कराया गया जिसमें विद्यार्थी ने डेयरी प्रोडक्ट ,फूड प्रोसेसिंग सिलाई कढ़ाई फैशन, डिजाइनिंग, मैकेनिकल ,इलेक्ट्रिकल, वोकेशनल ट्रेनिंग, बांस की कार्यशाला का पाठ्यक्रम, कार्य पद्धति,संबंधित मशीनों, उनकी कार्य उपयोगिता, कार्यशैली के बारे व्यावहारिक एवं विस्तृत जानकारी प्राप्त की । साथ ही विद्यार्थियों वहाँ की फुड प्रोसेसिंग एवं डेयरी प्रोडक्ट का स्वाद भी चखा । दयालबाग यूनिवर्सिटी के प्राचार्य श्री अंशुक तिवारी, श्री नितेश राठौर, श्री गुलमोहर गोलक, एवं नंदिता बोस श्री अजीत सिंह जी द्वारा सारगर्भित एवं विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की । इस औघौगिक भ्रमण में महाविद्यालय से डॉ निर्मला डोंगरे, डॉ राकेश सिंह परस्ते, डॉ दीप्ति अग्रवाल, डॉ सावेन्द्र पटेल विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ