मध्य प्रदेश में नर्मदा एक्सप्रेस-वे 906 किलोमीटर लंबा होगा, 12 सड़कें भी जुड़ेंगी
अनिल उपाध्याय समाचार लाइव न्यूज़
अटल प्रगति पथ (चंबल एक्सप्रेस-वे) के काम को गति देने के साथ-साथ अब शिवराज सरकार नर्मदा एक्सप्रेस-वे पर काम करेगी। यह 906 किलोमीटर लंबा होगा।जो कबीर चबूतरा (अमरकंटक) से प्रारंभ होकर झाबुआ मध्य प्रदेश-गुजरात की सीमा तक बनाया जाएगा। एक्सप्रेस-वे में जो मार्ग लिए गए हैं, उनमें कुछ सड़क का कार्य स्वीकृत हो चुका है तो कुछ जगह निर्माण चल रहा है। जबलपुर बायपास और नसरुल्लागंज-संदलपुर मार्ग पर निर्णय होना बाकी हैएक्सप्रेस-वे से 12 क्षेत्र (रीवा, भोपाल, हरदा, होशंगाबाद, खंडवा, हरसूद, खरगोन,बड़वानी, रतलाम, उज्जैन, देवास) की सड़कों को जोड़ा जाएगा ताकि वहां औद्योगिक और पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके। नर्मदा एक्सप्रेस-वे के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक के समक्ष रखा जाएगा। नर्मदा एक्सप्रेस वे को केंद्र सरकार की भारत माला परियोजना में शामिल करने पर सैद्धांतिक सहमति भी हो चुकी है। फोरलेन का यह नर्मदा एक्सप्रेस वे मध्य प्रदेश को पूर्वी सीमा में छत्तीसगढ़ स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 45 ई (बिलासपुर-रायपुर) तक और पश्चिम में गुजरात में दिल्ली-मुंबई इंटर कारिडोर तक जोड़ेगा।सड़क विकास निगम ने एक्सप्रेस वे के लिए जो विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार किया है, उसके अनुसार यह कबीर चबूतरा अमरकंटक से प्रारंभ होकर झाबुआ (मध्य प्रदेश-गुजरात की सीमा) तक रहेगा। मार्गों के उन्नयन में दो हजार 696 करोड़ और भूमि अधिग्रहण में 242 करोड़ रुपये लगेंगे। औद्योगिक और पर्यटन की गतिविधियों वाले जिन 12 क्षेत्रों की सड़कें जुड़ेंगी, इसमें सागर टोला, जबलपुर, औबेदुल्लागंज, संदलपुर, बुदनी, इंदौर, हरदा,खलघाट, ठीकरी, लेबड की मुख्य सड़कें होंगी। इन पर 185 करोड़ 60 लाख रुपये व्यय होंगे। इनके आसपास औद्योगिक क्षेत्रों का विकास किया जाएगा। इसके लिए औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग कार्ययोजना बनाएगा। वहीं, जहां सड़क चौड़ी की जानी है, उसके लिए प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को लोक निर्माण विभाग भेजेगा।
एक्सप्रेस वे में शामिल होंगी ये सड़कें
सड़क - लंबाई (किलोमीटर में) - स्थिति
कबीर चबूतरा से डिंडौरी - 76 - केंद्र सरकार से स्वीकृत
डिंडौरी-जबलपुर- 155 - 36 किलोमीटर स्वीकृत
जबलपुर बायपास-18- निर्णय होना बाकी
जबलपुर-औबेदुल्लागंज-269-90 प्रतिशत काम पूरा
औबेदुल्लागंज-बुदनी-32- रातापानी को छोड़कर निर्माण पूर्ण
बुदनी-रेहटी-नसरुल्लागंज-53-निर्माणाधीन
नसरुल्लागंज-संदलपुर-35-केंद्र सरकार से स्वीकृत, राष्ट्रीय राजमार्ग की घोषणा शेष
संदलपुर-करनावद-60-निर्माणधीन
करनावद-इंदौर-33-निर्माणाधीन
इंदौर-धार-झाबुआ-175-निर्माण पूर्ण
इन सड़कों पर यात्री वाहनों से नहीं वसूला जाएगा टोल टैक्स
बैठक में इसके अलावा 17 सड़कों पर टोल लगाने का प्रस्ताव भी लोक निर्माण विभाग द्वारा रखा जाएगा। इनमें निजी उपयोग के यात्री वाहनों (बस-कार और जीप) से टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा। इनमें पन्ना-अजयगढ़, मोहनपुरा-बेहट, आष्टा- कन्नोद, महुआ-चुवाही, शाजापुर-दुपाड़ा-कनाड़ पचलाना-पिलवास-नलखेड़ा,परसोना-महुआ-बरखा, कटनी-विजयराघवगढ़-बरही, हरदुआ-चाकघाट, तिलवारी-चरगांव-गोटेगांव, उज्जैन-मक्सी, मुरार-चितोरा, सनावद-खरगोन, रीवा-बंकुइया-सेमरिया, डबरा-भितरवार-हरसी, खाटकीया-बीनागंज, बदनावर-थांदला और नसरुल्लागंज-खातेगांव मार्ग शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ