नेहरू युवा केंद्र खंडवा द्वारा युवा कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन


राहुल जाट

नेहरू युवा केंद्र, खंडवा द्वारा युवा कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला युवा अधिकारी श्रीमती पूजा कोशिक जी के नेतृत्व में पैरामाउंट एकैडमी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंदन पालीवाल, स्त्रोत विद्वान के रूप में दिलीप बोरगा पर्सनालिटी डेवलपमेंट, श्रीमती ज्योति सेठ महिला उद्यमी, श्री पंकज लाड़ कैरियर काउंसलर एवं जर्नलिस्ट, गोविंदा पालीवाल बैंकिंग गाइडेंस प्रशिक्षक, श्री विशाल मीणा व मनीष चौरसिया, श्रीमती हेमलता पालीवाल अध्यक्ष स्वशक्ति महिला मंडल आदि उपस्थित रहे*। 

         *कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। श्रीमती हेमलता पालीवाल ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवाओं के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के तहत युवा वैलनेस, पॉजिटिव लाइफ स्टाइल और फिट इंडिया जैसे कई महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं के लिए चलाए जा रहे हैं। इसी के क्रम आज कैरियर गाइडेंस विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पंकज लॉड़ द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में कैरियर बनाने व समाज के सामने सत्य को रखने की हिम्मत पत्रकारिता की महत्वपूर्ण बात है बताया। श्रीमती ज्योति सेठ ने बताया कि उद्योग के क्षेत्र में भी कैरियर बनाया जा सकता है, यदि आपकी काम के प्रति इमानदारी है तो आप व्यवसाय के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर सकते हैं। श्री दिलीप बोरगा ने पर्सनालिटी डेवलपमेंट के तहत महत्वपूर्ण बात स्वयं के प्रति जागरूक होना चाहिए। हमारे दिमाग में सही और गलत की पहचान हमें स्वयं करनी होगी तभी हम अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं। गोविंदा पालीवाल द्वारा बैंकिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने की जानकारी प्रदान की गई। संस्था संचालक चंदन पालीवाल द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि आप अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहने के विषय में बताया।स्वशक्ति महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती हेमलता पालीवाल द्वारा नेहरू युवा केंद्र द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि यह संस्था युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयासरत रहती है। कार्यक्रम में लगभग 80 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया सभी को नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती हेमलता पालीवाल ने किया एवं आभार विशाल मीणा ने माना।*