हत्यारे पति सहित घटना में शामिल तीन अन्य सहयोगी भी गिरफतार
खातेगांव अनिल उपाध्याय
खातेगांव पुलिस ने गुमशुदा महिला मंजू बाई का शव मिलने के बाद उसकी हत्या में शामिल उसके पति और तीन अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया है । हत्या का कारण चरित्र शंका सामने आया है। महिला का गला दवा उसे तालाब में फेंक दिया पुलिस को गुमराह करने के लिए महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी लेकिन आखिरकार पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा चारों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।
खातेगांव थाना प्रभारी महेंद्र सिंह परमार से मिली जानकारी के अनुसार 31 जनवरी को वितोष पिता रमेश कंगाली जाति गोण्ड उम्र 35 साल नि० ग्राम गढवाय थाना कन्नौद हाल मुकाम संजय सिंघवी का खेत टप्पर ग्राम संदलपुर द्वारा अपनी पत्नी मंजू बाई की गुमसुदगी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने
अपनी पत्नी मंजू बाई के चरित्र पर संदेह था। 30 जनवरी
को रात करीबन 8 बजे वितोष पानी फेरने के लिये गया हुआ था जो रात 10.00 बजे वापस टप्पर
पर लोटा तो उसने अपने चचेरे भाई सुनील पिता कैलाश को अपने खेत टप्पर पर देखा जो उसने अपनी पत्नी मंजू से इस बारे में पूछताछ किया जो मंजू बाई के द्वारा कोई जबाब नहीं दिया गया। इसी बात पर वितोष का अपनी पत्नी मंजू बाई के साथ झगडा हुआ था जो रात करीबन 10.30 बजे बिना बताये कहीं चली गई थी जिसके हाथ में मंजू वितोष गुदा हुआ है। वितोष की रिपोर्ट पर से गुम इंसान दर्ज कर जांच में लिया गया दोराने जांच मंजू के मायके पक्ष से उसके भाई अनिल तथा पिता दलपू के कथन लिये गये जिन्होंने भी वितोष द्वारा मंजू पर शक करने तथा उसके साथ मारपीट करने के संबंध में बताया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शिवदयाल सिंह द्वारा गुमशुदा की पतारसी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये थे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण कन्नौद श्री सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी अनुभाग कन्नोद सुश्री ज्योति उमठ के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी खातेगांव महेन्द्र सिंह परमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई दिनांक 5 जनवरीउ को ग्राम बड़ी बरछा चौकीदार राधेश्याम द्वारा वितोष के खेत टप्पर के पीछे तालाब में एक महिला की लाश मिलने की
सूचना दी थी जो सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना स्थल पहुंचकर महिला की शिनाख्त की गई जो मृतिका की पहचान मंजू बाई पति वितोष कंगाली जाति गोण्ड उम्र 32 साल नि० खेत टप्पर संदलपुर के रूप में हुई ,मृतिका मंजू की मौत के संबंध में मर्ग पंजीबद्ध किया जाकर जांच में लिया गया जिसका सीएचसी खातेगांव में डॉक्टर पैनल द्वारा पीएम कराया गया शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त की गई जिसमें मृतिका की मौत गला दबने की वजह से सांस रूकने से होना पाई गई तथा गले की हडडी में फैक्चर होना पाया गया मर्ग जांच से प्रथम दृष्टया आरोपी वितोष पिता रमेश कंगाली द्वारा अपनी पत्नी मंजू की गला दबाकर हत्या करना पाये जाने से आरोपी के विरूद अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी गिरफतार कर पूछताछ करने पर आरोपी वितोष द्वारा 30 जनवरी को खेत टप्पर में अपने चचेरे भाई . सुनील पिता कैलाश कंगाली जाति गोण्ड उम्र 21 साल निवासी गढवाह हाल खेत टप्पर कारण हुए विवाद के बाद मामला बड़ा और बड़ा और मंजू बाई की हत्या हुई पुलिस ने हत्यारे पति वितोष पिता रमेश को किया गिरफतार कर घटना में शामिल तीन अन्य सहयोगी सुनील, अखिलेश व दुर्गेश भी गिरफतार कर लिया हे
0 टिप्पणियाँ