दो जिले के रेत ठेकेदारों के बीच चली गोलियां
हरदा ब्यूरो चीफ राहुल जाट(7000789078)
गत रात्रि छिपानेर बिरजा खेड़ी के बीच में हरदा जिले और होशंगाबाद जिले की रेत कंपनी के बीच में रात्रि के दौरान झगड़ा हुआ और गोली चली झगड़े के दौरान रात्रि में होशंगाबाद जिले की गाड़ी पलट गई ज्ञात हो कि होशंगाबाद जिले कि रामगढ़ खदान से रोजाना भारी तादाद में गंजाल पार कर कर गोंदा गांव गंगेश्बरी से ओवरलोड डंपर पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग ,और माइनिंग विभाग की सांठगांठ से रोजाना डंपर निकलते थे कुछ दिनों से रेत के डंपर बंद होने कारण रात्रि के दौरान होशंगाबाद जिले के ठेकेदार के आदमी रात्रि में ही प्रधानमंत्री सड़क पर जो बैरिकेट्स लगे हुए थे वह काट दिए गए अब देखना है कि प्रशासन इस और क्या ध्यान देता है कि मामले को दबा देता है ग्रामीण दहशत में है।
हरदा जिले के ग्राम गोंदागांव गंगेश्वरी जो कि मां नर्मदा का त्रिवेणी संगम कहलाता है वहां पर गंजाल नदी पर आर के टी सी ट्रांसपोर्ट एंड कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी जो कि होशंगाबाद जिले की रेत कंपनी एबं हरदा जिले की उज्जवल चौहान रेत कंपनी के ठेकेदार के गुर्गों के द्वारा गत रात्रि मैं झगड़ा हुआ एवं बन्दूके चली प्रत्यछ दर्शकों ने बताया कि रात्रि के दौरान बंदूक चलने की आवाज सुनी लड़ाई के दौरान होशंगाबाद रेत कंपनी के गुरखो की गाड़ी पलट गई पुलिस प्रशासन मामले को दबाने में लगा हुआ हे करताना पुलीस चौकी का मामला
0 टिप्पणियाँ