देवास एसपी डॉ शिव दयाल सिंह द्वारा जिले में लगातार विभिन्न माफिया के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है

रिपोर्टर आनंद ठाकुर

देवास नेवर पुलिस चौकी नेवरी थाना हाटपिपलिया पुलिस द्वारा शराब माफिया पर कार्यवाही करते हुए 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब कीमती ₹14000 जप्त की गई है..... 

 दिनांक 07.04.2021को पुलिस अधीक्षक महोदय देवास डॉ शिव दयाल सिंह द्वारा जिले में लगातार विभिन्न माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य में सभी इकाइयों द्वारा अवैध गतिविधियों पर सतत निगाह रखी जा रही है इसी के परिणाम स्वरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा, एसडीओपी बागली श्री राकेश व्यास एवं थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यरत होने के दौरान शाम 19/30 बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस चौकी नेवरी प्रभारी कार्य. निरीक्षक लीला सोलंकी एवं उनकी टीम कार्य.उपनिरीक्षक एसएस मीणा, आरक्षक दिलीप , सैनिक पंकज,बॉबी द्वारा दबिश देकर आरोपी ज्ञान सिंह पिता सजन सिंह सेंधव उम्र 34 साल निवासी ग्राम घटिया गयासुर को उसके खेत पर कुंए के पास से अवैध शराब के गिरफ्तार किया गया.

 आरोपी ज्ञान सिंह को पकड़ कर उसके कब्जे से 02 प्लास्टिक की 35, 35 लीटर की केनो में हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब। भरी आरोपी से कुल ₹14000 कीमत की अवैध शराब जप्त की गई है और इसके विरुद्ध प्रकरण धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया